21-Mar-2020 12:00 AM
3516
श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बागी 3 को लेकर चर्चा में हैं। श्रद्धा की पिछली फिल्म स्ट्रीट डांसर और छिछोरे ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। एक हालिया इंटरव्यू में श्रद्धा ने अपनी फिल्म, सायना बायॉपिक और सोशल मीडिया जैसे मुद्दों पर बातचीत करती हैं।
बागी-3 को लेकर श्रद्धा कहती हैं कि फिल्म को लेकर प्रेशर है। क्योंकि लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं। ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, उम्मीद है कि फिल्म भी लोगों को पसंद आए। हमारी यह भी कोशिश है कि लोग इसे देखने के बाद इंडस्ट्री के ऐक्शन लेवल पर पसंद करें। हमने तो पूरा लाइव ऐक्शन किया है। लाइव ऐक्शन के दौरान सेट पर डरी हुई होने के सवाल पर श्रद्धा ने कहा... डरने के बजाय, मैं तो बहुत ही उत्साहित थी। ऐसा लाइव ऐक्शन कभी देखा नहीं, उपर से टाइगर को लाइव ऐक्शन करते हुए देखना मेरे लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। इतने बेहतरीन प्रफेशनल और ऐक्शन टीम थी कि डरने की कोई बात ही नहीं थी। टाइगर के बारे में पूछने पर श्रद्धा कहती हैं कि वह इस दुनिया के सबसे अच्छे इंसानों की कैटिगरी में आते हैं। अपने काम को लेकर बहुत डेडिकेटेड और डिसीप्लीन हैं। यह सेट पर भी सबको दिखता है। मैं टाइगर को बचपन से जानती हूं, हमारी यह बॉन्डिंग स्क्रीन पर बहुत मददगार साबित होती है। उनके साथ काम करना बहुत आसान है आपको बहुत कंफर्टेबल महसूस करवाते हैं।