03-Mar-2020 12:00 AM
4286
इस समय भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है और पहले वनडे सीरीज फिर टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को चित कर दिया है। वहीं टी-20 महिला वल्र्ड कप में भारतीय महिला टीम हिट पर हिट दे रही है। लगातार दो मैच जीतने के बाद तीसरे मैच में भी न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर टीम इंडिया वल्र्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इसी के साथ टीम इंडिया चौथी बार वल्र्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारत ने 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इस वल्र्ड कप में टीम इंडिया की यह लगातार तीसरी जीत है। टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर बांग्लादेश और अब न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया है।
मेलबर्न के जक्शल ओवल ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 रनों से शिकस्त दी। कीवी टीम को मैच जीतने के लिए 134 रनों की दरकार थी लेकिन वह 5 विकेट पर 130 रन बना सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक 34 रन एमिलिया केर ने बनाए। भारत की ओर से सभी गेंदबाजो ने बेहतरीन बॉलिंग की। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया महिला क्रिकेट वल्र्ड कप 2020 में अजेय रही हैं। भारतीय महिला टीम लगातार दूसरी बार टी-20 क्रिकेट वल्र्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। इससे पहले टीम इंडिया 2018 में वेस्टइडीज में खेले गए टी-20 महिला वल्र्ड कप में अंतिम चार में पहुंची थी। जहां तक महिला टी-20 क्रिकेट वल्र्ड कप 2020 की बात है तो भारत का सफर शानदार रहा है। टीम इंडिया लगातार इस वल्र्ड कप में अब तक तीन मैच जीत चुकी है। किसी भी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीन मैच जीतने जरूरी हैं। भारत 6 अंकों के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ऑस्टे्रलिया और बांग्लादेश को हरा चुकी है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में जब टीम इंडिया ने अपनी पारी में 8 विकेट पर 133 रन बनाए तो ऐसा लगा कि भारत का वल्र्ड कप में विजयी अभियान रुक जाएगा। लेकिन टीम इंडिया की महिला गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड पर शुरुआत से ही दबाव बनाया और नियमित अंतराल पर विकेट आउट किए। कीवी टीम का पहला विकेट 13 रनों पर गिरा। ओपनर बल्लेबाज रचेल प्रीस्ट 12 रन बनाकर आउट हुईं। उसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन भी बहुत देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाईं और वह 14 रन बनाकर पवेलियन चलती बनीं।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी खतरनाक खिलाड़ी सूजी बेट्स को दीप्ति शर्मा ने सिर्फ 6 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई। टीम इंडिया के लिए खतरा दिख रहीं मैडी ग्रीन को राजेश्नवरी गायकवाड़ ने आउट कर भारत की तरफ मैच का रुख मोड़ दिया। इसके बाद निचले क्रम में एमिलिया केर ने कीवी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी लेकिन कामयाब नहीं हुईं। उन्होंनें 34 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच में भारत की तरफ से सभी महिला गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। यही कारण रहा कि कीवी टीम की कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाई। टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया। मैच में 46 रनों की पारी खेलने वाली शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
शेफाली के आगे सब पस्त
महिला वल्र्डकप में सचिन तेंदुलकर के नाम से ख्यात शेफाली वर्मा सब पर भारी पड़ रही हैं। शेफाली के प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम वल्र्डकप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। देशवासियों को उम्मीद है कि इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 वल्र्डकप का खिताब जरूर जीतेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शीर्ष क्रम में अहम भूमिका निभाने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को खुशी है कि युवा शेफाली वर्मा महिला टी-20 वल्र्डकप में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच रही हैं। उनका मानना है कि इससे टीम संतुलित बन गई है। पिछले दो-तीन वर्षों में भारतीय टीम का अहम अंग रही 23 वर्षीय मंधाना ने कहा कि शेफाली ने दिखा दिया कि वह उनकी तरह खेलने में सक्षम हैं। स्मृति मंधाना ने कहा, 'पिछले दो-तीन वर्षों में मैंने ढेर सारे रन बनाए विशेषकर पावरप्ले में लेकिन अब शेफाली भी उसी तरह से रन बना रही है जैसे मैं बनाती थी। इससे टीम अधिक संतुलित बन गई है। वह जिस तरह से बल्लेबाजी करती है वैसे में उसके साथ बल्लेबाजी करना आसान है।Ó 16 साल की शेफाली ने वल्र्डकप में अब तक तीन मैचों में 114 रन बनाए हैं, जिसमें 8 छक्के और 11 चौके शामिल है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 39 रन बनाने के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मंधाना ने कहा, 'मैं पावरप्ले में अहम भूमिका निभाती रही हूं, लेकिन अब शेफाली भी इन ओवरों में तेजी से रन बना रही है। उसने बड़ा प्रभाव छोड़ा है और टीम अधिक संतुलित बन गई है।Ó
- आशीष नेमा