05-Dec-2014 06:25 AM
1238237

आकृति गु्रप ने अपनी विकास यात्रा के 18 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। गु्रप ने अपनी विकास यात्रा रियल एस्टेट क्षेत्र से आरंभ की एवं 2002 में शक्कर क्षेत्र, 2008 में स्वास्थ्य, 2010 में शिक्षा एवं हॉस्पिटिलिटी क्षेत्र में भी कदम रखे। मध्यप्रदेश ने पिछले वर्ष, भारत की विकास दर 5 प्रतिशत की अपेक्षा, दोगुनी वृद्धि की है। वर्तमान में इंदौर में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट के परिणाम बहुत सकारात्मक आए हैं। उपरोक्त एवं भारत सरकार की वर्तमान नीतियों से प्रदेश की जनता एवं रियल एस्टेट के कारोबार में सकारात्मक विकास की पहल आरंभ हो गई है।
पूर्व में जहां गु्रप में रियल एस्टेट सेक्टर में 18-20 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि थी वहीं अन्य क्षेत्रों में यह दर लगभग 6-8 प्रतिशत ही रही है, जो कि वर्तमान सरकार की नीतियों को मूर्तरूप में आगे बढ़ाने में सहयोगी है। गु्रप के विजन 2020 के लक्ष्य प्राप्ति हेतु अनेकों उपाय किए है। सन् 2020 तक गु्रप ने 3000 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है एवं यह लक्ष्य सिर्फ भोपाल की सीमा में रहकर प्राप्त नहीं किया जा सकता। अत: इस हेतु मध्यप्रदेश के अन्य शहरों जैसे इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर इत्यादि में अपना कारोबार का विस्तारीकरण करने जा रहे हैं, साथ ही अन्य प्रदेशों जैसे छत्तीसगढ़, महराष्ट्र, गुजरात में भी ग्रुप अपना रियर एस्टेट कारोबार का विस्तारीकरण की योजना बना रहा है।
गु्रप द्वारा उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हेतु कस्टमर केयर विभाग भी आरंभ किया गया है, जिसे गु्रप के सीएमडी सीधा अपने निर्देशन में उसी मॉनिटरिंग करते है। अभी पिछले कुछ माह से हमारे सिस्टम को अलाइन करने के दौरान उपभोक्ताओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा है एवं साथ ही कुछ प्रोजेक्ट्स में देरी भी हुई है। अत: अब उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए समस्त प्रोजेक्टस में तेजी से निर्माण कार्य की गति बढ़ाते हुए प्रोजेक्टस को समस्त कम्प्लीटस डेट्स उपभोक्ताओं को सूचित कर इसे कमिटेड टाइम में पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध है। कंपनी अपने वर्तमान शुगर प्लांट की क्षमता का विस्तार करने हेतु प्रतिबद्ध है। यह क्षमता लगभग 2.25 लाख क्विंटल क्रशिंग प्रतिदिन तक की जाएगी। जिससे शुगर का टर्न ओवर सन् 2020 तक रुपए 1000 करोड़ हो जाएगा। उक्ट टर्न ओवर में पावर जनरेशन एवं डिस्टलरी से प्राप्त राजस्व भी जुड़ा होगा। उक्त के अतिरिक्त कंपनी सन् 2020 तक 3 नई शुगर प्लांट के स्थापना की योजना बना रही है। कंपनी 4 अन्य नेचर क्योर सेंटर स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी पहले से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपने कदम, प्रीस्कूल आकृति स्प्राउट्स के रूप में रख चुकी है। कंपनी ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रीस्कूल क्षेत्र से 12वीं कक्षा तक के स्कूल स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी भविष्य में पांच सितारा होटल लांच करने की योजना भी बना रही है। आकृति का उद्देश्य उपभोक्ताओं को एक बेहतर गुणवत्ता का प्रोडक्ट देना है एवं उपभोक्ताओं का विश्वास जीतना भी है। इस हेतु आकृति का सामाजिक दायित्व भी बढ़ जाता है। ऐसे मं समाज के स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र को उन्नत करने की जिम्मेदारी आकृति ने समझी एवं उसे निभाते हुए ग्रुप में स्प्राउटस स्कूल की सीरीज आरंभ की है एवं साथ ही बेहतर स्वास्थ्य की परिकल्पना को पूर्ण करने हेतु आकृति नेचर क्योर सेंटर की स्थापना पिछले वर्ष फंदा में की गई है, जिसमें प्राकृतिक रूप से बेहतर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है।