18-Jan-2020 12:00 AM
1235409
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 15 जनवरी 2020 को साल 2019 के लिए आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा की। आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान (सीमित ओवरों के फॉर्मेट) रोहित शर्मा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है। वहीं कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड देने का ऐलान किया। पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी वल्र्ड कप के दौरान विराट कोहली ने मैदान पर बैठे लोगों खासकर भारतीय दर्शकों से स्टीव स्मिथ की हूटिंग करने की बजाय उनकी हौसलाअफजाई करने की मांग की थी। बता दें कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने बैन खत्म होने के बाद वल्र्ड कप से वनडे क्रिकेट में वापसी की थी। शुरू-शुरू में वे जब भी मैदान पर उतरते फैंस उनकी हूटिंग करने लगते। भारत के खिलाफ मैच में भी स्मिथ के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा था, तब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे। विराट को यह सब नागवार गुजरा और उन्होंने बल्लेबाजी रोककर दर्शकों से स्मिथ हौसलाअफजाई करने को कहा। वहीं, पिछले साल रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो यह काफी शानदार रहा था। उन्होंने किसी एक वल्र्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। ओवरऑल उन्होंने पिछले साल कुल 7 वनडे शतक लगाए थे। हालांकि, आईसीसी ने साल के सबसे बड़े पुरस्कार इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को चुना है। साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाती है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टी-20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। ऑस्ट्रेलिया के मारनस लबस्सचगने को इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है। वहीं स्कॉटलैंड के काइल कोएत्जर एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने पुरस्कार जीतने वाले सभी खिलाडिय़ों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं। उधर, बीसीसीआई के सालाना अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन 12 जनवरी को मुंबई में हुआ। इसमें एक क्रिकेट संघ सहित कुल 25 खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। इस क्रम में भारतीय टीम के पूर्व खिलाडिय़ों में के श्रीकांत और महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा का तो सम्मान हुआ ही, साथ ही ओपनर मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को भी सम्मानित किया गया। बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड के अलावा दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड भी दिया गया। बुमराह को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर (मेल) और पूनम यादव को इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर (फीमेल) चुना गया। दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज ने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वे उसी समय से जबरदस्त फॉर्म में थे और 12 मैचों में 19.24 की औसत से 62 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस छोटे से टेस्ट करियर में हैट्रिक भी ली है। वहीं 15 साल की शेफाली वर्मा बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यूटेंट और बेस्ट डोमेस्टिक क्रिकेटर जूनियर का पुरस्कार हासिल करने में सफल रही। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी को भी पुरस्कृत किया गया। लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स की श्रेणी में श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र सहित पुरस्कार राशि स्वरूप 25-25 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया। पॉली उमरीगर अवॉर्ड के लिए बुमराह और बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (वुमेन) पूनम यादव को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र सहित 15-15 लाख रुपए की राशि बीसीसीआई ने सम्मानित करते हुए प्रदान की। पूर्व क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत और अंजूम चोपड़ा को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। पुरुष वर्ग में कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड: कृष्णमाचारी श्रीकांत, बीसीसीआई स्पेशल अवार्ड: दिलीप दोषी, पाली उमरीगर अवार्ड बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर: जसप्रीत बुमराह, बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू: मयंक अग्रवाल, दिलीप सरदेसाई अवार्ड (टेस्ट में सबसे ज्यादा रन) : चेतेश्वर पुजारा , दिलीप सरदेसाई अवार्ड (टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट) : जसप्रीत बुमराह। महिला वर्ग में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार: अंजुम चोपड़ा, बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर: पूनम यादव, बेस्ट विमेन क्रिकेटर (जूनियर डोमेस्टिक): शेफाली वर्मा, बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू: शेफाली वर्मा, बेस्ट विमेन क्रिकेटर (सीनियर डोमेस्टिक) : दीप्ती शर्मा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : स्मृति मंधाना(वनडे में सबसे ज्यादा रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: झूलन गोस्वामी (वनडे में सबसे ज्यादा विकेट)। अन्य पुरस्कारों में बेस्ट अंपायर (डोमेस्टिक) वीरेंदर शर्मा, घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: विदर्भ क्रिकेट संघ, रणजी ट्रॉफी में बेस्ट ऑलराउंडर: शिवम दुबे (मुंबई), सीमित ओवरों की क्रिकेट में बेस्ट ऑलराउंडर : नीतीश राणा (दिल्ली), माधव राव सिंधिया अवार्ड: (रणजी में सबसे ज्यादा रन): मिलिंद कुमार, माधव राव सिंधिया अवार्ड: (रणजी में सबसे ज्यादा विकेट): आशुतोष अमन, एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 23 में सबसे ज्यादा रन-सीके नायडू ट्रॉफी) मनन हिंगराज, एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 23 में सबसे ज्यादा विकेट-सीके नायडू ट्रॉफी) सिडक सिंह, एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 19 में सबसे ज्यादा रन-कूच विहार ट्रॉफी) वत्सल गोविंग, एमए चिदंबरम ट्रॉफी: (अंडर 19 में सबसे ज्यादा विकेट-कूच विहार ट्रॉफी) अपूर्व आनंद। -आशीष नेम