18-Nov-2019 07:49 AM
1237610
फिल्म हाउसफुल 4 के बाद ऐक्ट्रेस कृति खरबंदा जल्द ही मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी जैसे मंझे हुए ऐक्टर्स के साथ नजर आने वाली हैं। वहीं, फिल्म चेहरे में उन्हें बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। ऐक्ट्रेस कृति खरबंदा अभी अपनी मल्टीस्टारर कॉमिडी फिल्म हाउसफुल 4 की सफलता का जश्न ही मना रही हैं कि उनकी दूसरी मल्टीस्टारर कॉमिडी फिल्म पागलपंती रिलीज के लिए तैयार है। अनीस बज्मी निर्देशित इस फिल्म में कृति ऐक्टर पुलकित सम्राट के ऑपजिट नजर आएंगी। वहीं, उनके साथ अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकार भी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। ऐसे में, कृति इन सीनियर ऐक्टर्स के साथ काम करने की खुशी छिपा नहीं पातीं। वह कहती हैं, पागलपंती के सेट पर मैं और पुलकित ही सबसे नए थे। बाकी, अनिल सर, जॉन, अरशद, इलियाना, अनीस जी सभी ने पहले कभी न कभी साथ में काम किया है, लेकिन हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि हम नए हैं या इनके साथ पहली बार काम कर रहे हैं। इन सभी ने हमें खुले हाथों से स्वागत किया। इन सबके साथ हमें बहुत मजा आया और हमने इन सबसे बहुत कुछ सीखा।