18-Sep-2019 08:54 AM
1237584
जाह्नवी कपूर का कहना है कि उनकी मां श्रीदेवी लड़कों को लेकर उनके जजमेंट पर कभी भरोसा नहीं करती थीं। क्योंकि वे किसी के भी प्यार में आसानी से पड़ जाती हैं। उन्होंने बताया कि वे मां से लड़कों और अपनी फ्यूचर वेडिंग को लेकर बात करती थीं।
जाह्नवी ने कहा, वे मुझसे कहती थीं कि उन्हें किसी भी लड़के को लेकर मेरे जजमेंट पर भरोसा नहीं हैं, इसलिए वे खुद मेरे लिए कोई ढूंढेंगी। ऐसा इसलिए था, क्योंकि मैं किसी के भी प्यार में आसानी से पड़ जाती हूं। जाह्नवी ने बताया, मैं बड़ी और फैंसी शादी नहीं चाहती हूं। मुझे अभी से पता है कि मेरी शादी पारंपरिक तरीके से तिरुपति में होगी। मैं कांजीवरम जरी साड़ी पहनूंगी और शादी के बाद फुल दावत होगी, जिसमें मेरी पसंद का साउथ इंडियन खाना जैसे इडली-सांभर, दही-चावल और खीर परोसा जाएगा। मराठी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं जाह्नवी की अपकमिंग फिल्में कारगिल गर्ल, रूही अफजा, दोस्ताना 2 और तख्त हैं।