19-Aug-2019 06:40 AM
1234944
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के तीसरे वनडे में नाबाद 114 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का 43वां शतक है। इस दौरान कोहली एक दशक में 20 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 2010 के दशक में 20018 रन बनाए। कोहली ने एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पोंटिंग ने 2000 के दशक 18962 रन बनाए थे। कोहली ने वेस्टइंडीज में चौथा शतक लगाया। वे विंडीज में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा। हेडन ने 3 शतक लगाए थे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला और इंग्लैंड के जो रूट के नाम भी 3-3 शतक हैं।
भारत के लिए कोहली के अलावा दो अन्य बल्लेबाजों ने एक दशक में 15 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 2000 के दशक में 15962 और राहुल द्रविड़ ने भी उसी दशक में 15853 रन बनाए थे। एक दशक में 15 से ज्यादा रन बनाने वालों में भारत के 3, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के 2-2 और ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज हैं।
-आशीष नेमा