18-Jul-2019 07:13 AM
1234932
गुरमीत चौधरी की पत्नी और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने सीरियल विष से छोटे पर्दे पर कमबैक किया है। इस शो को टेलीकास्ट होते हुए करीब एक महीना हो गया है। सूत्रों की मानें तो इस शो से उन्हें एक दिन के करीब 70,000 रुपए मिल रहे हैं। उन्हें महीने में सिर्फ 25 दिन शूटिंग करनी होती है। इस हिसाब से शो से उनकी कमाई 17.50 लाख रुपए प्रति महीना होती है। सेट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, शुरूआत में देबिना किसी डेली शो से नहीं जुडऩा चाहती थीं। वो एपिसोडिक रोल्स से खुश थीं, क्योंकि वहां उन्हें ज्यादा वक्त नहीं देना पड़ता था। जब उन्हें सीरियल विष का ऑफर मिला तो उन्होंने पहले तो उन्होंने इसे मना कर दिया। लेकिन मेकर्स चाहते थे कि वो किसी भी तरह ऑन-बोर्ड आ जाएं। इसलिए उन्होंने देबिना को मुंह मांगी फीस देने की हामी भर दी। देबिना करीब दो साल बाद लीड रोल में लौटी हैं। इससे पहले वो 2016-17 में टेलीकास्ट हुए संतोषी मां में मुख्य भूमिका में दिखी थीं। इसके बाद वो तेनाली राम, खिचड़ी रिटन्र्स, लाल इश्क किचन चैम्पियन जैसे शोज में दिखाई दीं। लेकिन कहीं उनका स्पेशल अपीयरेंस था, कहीं वो एपिसोडिंग रोल में थीं तो कहीं बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं।