दिसंबर में नताशा से शादी करेंगे वरुण
04-Jul-2019 06:59 AM 1234912
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह 8 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। अब अगले साल 24 जनवरी तक के लिए इसे टाल दिया गया है। एक ओर जहां यह चर्चा है कि डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती के साथ क्लैश से बचने के लिए यह फैसला लिया गया, तो वहीं यह भी कहा जा रहा है कि वरुण ने अपनी शादी के चलते इसे आगे बढ़वाया है। वरुण धवन ने डायरेक्टर रेमो डिसूजा से निवेदन किया कि वो फिल्म की रिलीज डेट अगले साल शिफ्ट कर दें। इसकी वजह दिसंबर 2019 में गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से उनकी शादी है। रिपोट्र्स की मानें तो धवन और दलाल परिवार जोधपुर के किसी पैलेस में इस शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि वो कपल ने उसी वेडिंग प्लानर (मोटवाने एंटरटेनमेंट एंड वेडिंग्स) को हायर किया है, जिसने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के लिए काम किया था। हिंदू रिवाज से होने जा रही इस शादी के फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे।
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^