19-Jun-2019 08:32 AM
1234901
पिंक और बदला जैसी इंटेंस फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भविष्य में अपने किरदार को लेकर नया खुलासा किया है। तापसी ने बताया कि, पिंक और बदला जैसी थ्रिलर फिल्मों ने मुझे बॉलीवुड में पहचान दी है। इन फिल्मों में मेरे किरदार और अभिनय ने मुझे इंडस्ट्रीज में स्थापित किया है। लेकिन, अब मैं ऐसी थ्रिलर, सस्पेंस और गंभीर किरदार से बाहर निकलना चाहती हूं। मैं आगे ऐसी फिल्में करना चाहती हूं जो लाइट मूड की हों। मसाला फिल्में करना चाहती हूं जिसमें मेरा रोल बड़ा हो।
तापसी ने आगे बताया कि, मैं आगे सांड की आंख, थप्पड़ और अनुराग कश्यप के साथ एक सुपर नेचुरल थ्रिलर गेम ओवर में महत्वपूर्ण भूमिका कर रही हूं। इन फिल्मों में भी आप लगभग मेरे गंभीर किरदार को ही देखेंगे। लेकिन, अब मुझे थोड़ा टेस्ट बदलना है। आगे मैं मसाला फिल्में या फैमिली ड्रामा जैसी कुछ अच्छी फिल्में करना चाहती हूं। ताकि, मैं एक ही तरह के किरदार से ब्रेक ले सकूं। इस पर मैं गंभीरता के साथ सोच रही हूं और जल्द ही ऐसे किसी मजेदार किरदार में आप मुझे देख पाएंगे।