04-Jun-2019 09:38 AM
1234875
क्वीन ऑफ इंडियन ट्रैक नाम से मशहूर पीटी ऊषा की बायोपिक इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसे साउथ की डायरेक्टर रेवथी बना रही है। फिल्म की कास्टिंग को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पहले सुनने में आ रहा था कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल प्ले करेंगी। फिर इस फिल्म से कटरीना कैफ का नाम जोड़ा गया। लेकिन अब सूत्रों की मानें तो यह फिल्म अनुष्का शर्मा के पास आ गई है। हालांकि, कास्टिंग के बारे में अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।
सूत्रों की मानें तो फिल्म को लेकर लेटेस्ट डेवलपमेंट यह हुआ है कि इसका नैरेशन अनुष्का शर्मा को भी दिया गया है। अभी तक उन्होंने इस फिल्म को साइन नहीं किया है लेकिन मेकर्स ने उन्हें इसके लिए अप्रोच जरूर किया है। अगर अनुष्का इस फिल्म के लिए हामी भरती हैं तो वे इसे अपने बैनर तले ही प्रोड्यूस भी करेंगी।
दूसरी तरफ कुछ सूत्र यह बताते हैं कि कटरीना को नैरेशन दिया जा चुका है पर अब तक उनकी तरफ से इसे लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है। शायद कटरीना इस फिल्म को इसलिए साइन नहीं कर रही हैं क्योंकि वे इस रोल में खुद को फिट नहीं मान रही हैं।