16-May-2019 07:01 AM
1234871
एक्ट्रेस सारा खान इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों एक टीवी शो में सारा ने कहा था कि, साल 2019 के अंत तक वे शादी कर लेंगी। हालांकि, सारा खान ने उस शख्स का जिक्र नहीं किया था जिसके साथ वे फेरे लेने की तैयारी कर रही है। लेकिन, सारा ने एक हिंट जरूर दिया था कि उसका नाम ए से शुरू होता है। सारा के उस हिंट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो ना हो वो शख्स एक्टर अंकित गेरा ही है। हाल ही में सारा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सारा खान के साथ एक्टर अंकित गेरा भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सारा और अंकित बड़े ही प्यार से एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं।
सारा और अंकित की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। सारा ने अंकित के साथ ली गई एक रोमांटिक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, हमेशा के लिए मेरा..। सारा की इस तस्वीर पर फैंस लाइक्स के साथ-साथ कमेंट्स भी कर रहे हैं। कमेंट्स कर लोग उन्हें क्यूट कपल और मेड फॉर इच अदर कह रहे हैं।