03-May-2019 08:37 AM
1234884
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग 3 में एक नहीं बल्कि दो स्टारकिड्स की लॉन्चिंग हो सकती है। रिपोट्र्स के मुताबिक, सलमान की भांजी एलिजा अग्निहोत्री इस फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, एलिजा इस फिल्म में क्या रोल निभाएंगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। एलिजा सलमान की बड़ी बहन अलविरा की बेटी हैं जिनकी शादी एक्टर-प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री से हुई है।
वहीं, महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी को भी इस फिल्म से बॉलीवुड में मौका मिल सकता है। अश्वमी का रोल एक ऐसी लड़की का होगा जिसे फिल्म में चुलबुल पांडेय बने सलमान खान बचाएंगे। उन्हें बचाते हुए ही फिल्म में सलमान की धमाकेदार एंट्री दिखाई जाएगी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सलमान के अपोजिट रज्जो के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा हैं। दबंग 3 की महेश्वर और मांडू में शूटिंग पूरी होने के बाद महाराष्ट्र के वाई में करीब 80 दिन का शेड्यूल है। फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।