अनजाने किन्तु प्रभावशाली अपशगुन
17-Aug-2013 06:12 AM 1234828

अपने घर या कार्यालय अथवा व्यवसायिक स्थल में कुछ ऐसे अपशकुन हो जाते है जिसके बारें में हमें बिलकुल ज्ञात नही होता और उसी का परिणाम हम लोग को भुगतना पड़ता है। आज इसी विषय पर चर्चा कर रहे है कि कोन कोन से ऐसे अपशकुन है जिन्हें हमने जीवन में कभी नही  सुना या सुनकर उसका महत्व का पता नही था एक छोटी सी गलती जो कि अपशकुन के रूप में हो जाती है वह बहुत परेशान करती है तथा समस्या बन जाती है। प्राचीन शास्त्रों में बहुत से शकुन तथा अपशकुनों को विस्तार से समझाया गया है उनमें से कुछ शकुन या अपशकुन युग परिवर्तन के कारण लुप्त हो गये है या संभव नही हो पाते है लेकिन कुछ छोटे छोटे अपशकुन अनजाने में हम प्रतिदिन कर बैठते है उन्ही अपशकुनो को यदि हम ध्यान से ना होने दें अर्थात बस थोड़ी सी सावधानी रखें तो जीवन की बहुत सी समस्याओं से छुटकारा पा सकने में सक्षम हो जायेंगे तथा जीवन सुखमय व्यतीत हो सकता है।
छोटे छोटे अपशकुनो का हमेशा ध्यान रखें यदि आपने इन अपशकुनों पर ध्यान नही दिया तो यह कभी कभी किस बड़ी अनहोनी के रूप में सामने आ जाते है उस समय इन्हें संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है।
यह अपशकुन हमारी तकदीर बदलने में भी सहायक हो जातें हैं।
ऐसे अपशकुनों की संख्या बहुत है फिर भी जो प्रचलन में संभव है उसे ही आपके सामने रखने का प्रयास कर रहा हूँ।
आज से कुछ वर्ष पूर्व चारपाई पर प्रतिदिन बिस्तर बिछाकर ही सोया जाता था लेकिन समय बदला चारपाई/खाट क्र बदले डबल बैड आ गये इस पर हमेशा ही बिस्तर बिछा रहता है जो कि घर परिवार के सदस्यों का आपस का सुख व प्रेम समाप्त करता है तथा तनाव की स्थिति रहती है सभी सदस्य आपस में शत्रुवत व्यवहार करते है यही कारण है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन रात्री में सोने से पूर्व चादर बदल दें तथा तकिया/सिरहाना बिलकुल ना रखें जिस पर रात्री को सोना है दुसरा तकिया रख सकते है ऐसा प्रतिदिन करें तो आप स्वयं अनुभव करेंगे कि परिवार में शान्ति और आपसी प्रेम बडना शुरू हो गया है।
मुख्यद्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे। सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही या प्याज मागने पर ना दें इससे घर की बरकत समाप्त हो जाती है।
छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं।।हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते है।
फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे है लेकिन उसके छिलके कूडादान में ना डालें अलग रखें बाद में बाहर दाल सकते है इससे मित्रों से लाभ होगा। माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इक_ा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है। माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा। रात्री में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे कज़ऱ् से शीघ्र मुक्ति मिलती है।यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखें तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आती है। वृहस्पतिवार के दिन घर कोई भी पीली वस्तु खाएं हरी वस्तु ना खाए तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी।
रात्री को झूठे बर्तन कदापि ना रखे इसे पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें।
स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अत: रोज साफ सुथरा और सुखा तौलिया हो प्रयोग करें।
कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी।

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^