विराट सेना तैयार
17-Apr-2019 09:45 AM 1234846
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को वल्र्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की। टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है। चौथे स्थान के लिए अंबाती रायडू को नहीं चुना गया। टीम में चौंकाने वाला नाम विजय शंकर का रहा। टीम इंडिया में चौथे नंबर के लिए अंबाती रायडू और विजय शंकर के बीच होड़ थी। चयन समिति ने रायडू पर शंकर को तरजीह दी। हालांकि, शंकर के पास सिर्फ नौ वनडे खेलने का ही अनुभव है, जबकि रायडू 55 वनडे खेल चुके हैं। भारतीय टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी। महेंद्र सिंह धोनी टीम में पहले विकेट कीपर के लिए चयनकर्ताओं की पसंद बने तो दूसरे विकेट कीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के भी विकल्प हैं। ऋषभ पंत दुर्भाग्यशाली रहे। उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं तीसरे ओपनर के विकल्प के तौर पर केएल राहुल ने टीम में जगह बनाई है। अंबाती रायडू को विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने तीन तेज गेंदबाजों को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या निभाएंगे। उनकी भूमिका टीम में तेज बॉलिंग आउराउंडर की होगी। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा पर होगी। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बताया कि कई सिचुएशन हो सकती हैं जहां आपको ऑलराउंडर की जरूरत पड़े। इसलिए जडेजा टीम के लिए जरूरी हैं। वो टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद हमने रायडू को कुछ चांस दिए, लेकिन विजय शंकर कुछ मौकों पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं, वे एक अच्छे फील्डर हैं। मुख्य चयनकर्ता ने बताया कि टीम में देखिए तो हमारे पास सात गेंदबाजों के लिए तैयारी की है। केदार जाधव या दिनेश कार्तिक में से कोई चौथे नंबर पर खेल सकता है। पिछले एक महीने में हमें टीम के लिए काफी दुविधा हुई, लेकिन बेहतर विकेट कीपिंग की वजह से कार्तिक को टीम में मौका दिया जा रहा है। चयनकर्ताओं ने कार्तिक के अनुभव को पंत के जोश पर तवज्जो दी। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस बारे में बताया, उनका (पंत) पक्ष मजबूत था और हमने इस पर काफी लंबी बात की। हम सब एकमत थे कि जब माही चोटिल होंगे तो पंत या कार्तिक को ही मौका मिलेगा। एक अहम मुकाबले में विकेट कीपिंग अहम होती है। यही वजह थी कि हमने दिनेश कार्तिक पर दांव लगाया। हमने इस पर भी विचार किया कि दबाव झेलने में कौन ज्यादा माहिर है। ऐसे में कार्तिक का पलड़ा भारी था। दबाव में हमने देखा है कि दिनेश कार्तिक ने मैच खत्म किए हैं। इससे उनका दावा मजबूत हुआ। केएल राहुल हमारे लिए रिजर्व ओपनर के तौर पर रहेंगे। टीम मैनेजमेंट जरूरत के हिसाब से उनका प्रयोग करेगा। आईपीएल के बारहवें सीजन के आगाज से पहले माना जा रहा था कि रायुडू चेन्नई के खेलते हुए विश्व कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर लेंगे लेकिन पिछले साल आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले रायुडू ने 12वें सीजन में खराब प्रदर्शन करके अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। आईपीएल के मौजूदा सीजन में रायुडू 8 मैच की सात पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 19.71 के औसत और 86.25 के स्ट्राइक रेट से महज 138 रन बना सके हैं। उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतकीय पारी निकली है। पिछली सात पारियों में 28, 5, 1, 0, 21, 57, 5 रन उनके बल्ले से निकले। ऐसे में ऐन मौके पर फॉर्म गंवा देना उनके लिए घातक साबित हुआ। रायुडू ने अपने वनडे करियर में 55 मैच खेले हैं जिसकी 50 पारियों में उन्होंने 47.05 की औसत और 79.04 के स्ट्राइक रेट से 1694 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। उनका प्रदर्शन चार साल के करियर में उतरा-चढ़ाव भरा रहा है इसलिए वो टीम से लगातार अंदर बाहर होते रहे हैं। 2018 से नंबर चार की तलाश में टीम इंडिया में उन्हें सर्वाधिक मौके मिले लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। 2018 में उन्होंने 11 मैच खेले जिसके 10 पारियों में 56 के औसत और 90.74 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बना सके। जिसमें एक शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। वहीं साल 2019 में वो 10 मैच खेल चुके हैं जिसकी 10 पारियों में वो 30.87 के औसत और 75.30 के स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान रायुडू ने पांच मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था तब लगा था कि टीम की नंबर चार की समस्या समाप्त हो गई है लेकिन इसके बाद रायुडू ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर नाकाम रहे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला। आईपीएल में भी वो असफल रहे और हाथ आए सुनहरे मौके को गंवा दिया। -आशीष नेमा
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^