17-Apr-2019 09:40 AM
1234882
डकैत बॉलीवुड के मेकर्स को बतौर टॉपिक भाते रहे हैं। शोले, बैंडिट क्वीन जैसी फिल्में डाकू समस्या पर
बनी हैं। अब पान सिंह तोमर बनाने वाले तिग्मांशु धुलिया बुंदेलखंड के ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, जालौन और हमीरपुर समेत सीमावर्ती मप्र के कई इलाकों में रहे कुख्यात डकैत शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ डाकू पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
तिग्मांशु के जिगरी दोस्त इरफान के इस फिल्म में लीड रोल में दिखने की संभावना है। प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों ने बताया कि इसमें राजनीति के अपराधीकरण और अपराधियों के राजनीतिकरण की रैट रेस को दिखाया जाएगा। प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों ने बताया कि इसमें राजनीति के अपराधीकरण और अपराधियों के राजनीतिकरण की रैट रेस को दिखाया जाएगा।
ददुआ का किरदार निभाने वाले अभिनेता के बारे में तिग्मांशु ने तो कुछ कंफर्म नहीं किया पर इस प्रोजेक्ट से जुड़े उनके करीबियों ने संकेत दिए कि इरफान ही इस रोल में दिखेंगे। वह इलाज करवाकर लौट चुके हैं। वे इन दिनों उदयपुर में अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग कर रहे हैं। ददुआ का कद वीरप्पन से भी बहुत बड़ा था। पूरा बांदा और चित्रकूट के इलाके में उसका राजनीतिक साम्राज्य था। उसके बेटे विधायक और भाई सांसद रह चुके हैं। फिल्म की कहानी मूल रूप से ददुआ के राजनीतिक इस्तेमाल और यूपी एसटीएफ द्वारा किए गए उसके एनकाउंटर पर बेस्ड होगी।