21-Feb-2019 06:14 AM
1234876
रणवीर सिंह ने माना है कि बाहर से आकर मुंबई में अपना कमाल दिखाना आसान नहीं है। रणवीर कहते हैं वे मुंबई के हैं लेकिन साढ़े तीन साल स्ट्रगल किया है। रणवीर कहते हैं मैं नया नया था कोई ब्रेक नजर नहीं आ रहा था। वह दौर मेरे लिए मुश्किल था, अमेरिका में पढ़कर आया था, लेकिन नौकरी नहीं था। फिनांशियल परेशानी थी।
एक बार उन्होंने निराश होकर एक्टिंग छोडऩे का फैसला कर लिया था। वह कहते हैं कि उन्हें लग रहा था कि वह फिल्मी दुनिया में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे, क्योंकि उनकी किसी फिल्मी हस्ती से जान-पहचान नहीं थी। रणवीर ने कहा, वह मेरा स्ट्रगल पीरियड था, जब मैं 10 वीं क्लास में था, तो मुझे लगा कि मैं मेनस्ट्रीम एक्टिंग में नहीं आ पाऊंगा, क्योंकि मैं किसी बड़ी फिल्म हस्ती से ताल्लुक नहीं रखता हूं। रणवीर सिंह कहते हैं कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने में उन्हें वक्त लगा लेकिन अपनी मेहनत से जगह बनाई है। रणवीर कहते हैं ऐसा नहीं है कि मैंने संघर्ष नहीं किया है, परिवार के लिए भी वह दौर मुश्किल था। हर परिवार में उतार-चढ़ाव होता ही है। जिस वक्त मंदी का दौर था, उस वक्त फिल्में नहीं बन रही थीं। खास कर नए लड़कों को लेकर कोई फिल्में नहीं बनाना चाह रहा था, उस वक्त मैं अपने आपको यह बात कहता था कि तू टेंशन मत ले, तुझमें है वह बात है। तू बस काम करते रहे और तेरा टाइम आएगा।
उन्होंने फिर सोचा कि कुछ ऐसा किया जाए कि जो कि उनके वश में हो, इसलिए उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका में आगे की पढ़ाई करने का फैसला ले लिया। हालांकि वहां रजिस्ट्रेशन बंद हो चुके थे और रणवीर को पता चला कि वहां सिर्फ एक्टिंग क्लास में स्लॉट खाली था, इसलिए उन्होंने वहां एडमिशन ले लिया। रणवीर ने आगे कहा कि उन्हें पहले दिन ही परफॉर्म करने के लिए कहा गया और सभी को उनकी परफॉरमेंस पसंद आई। तब उन्हें पता चला कि वह अच्छे परफॉर्मर हैं। बता दें कि रणवीर सिंह की नई फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।