18-Jan-2019 06:27 AM
1234875
लोग सनी लिओनी की फिल्में देखने थिएटर भले ही ना जाएं, लेकिन सनी को इंटरनेट पर सर्च करना नहीं भूलते। लोगों के इसे प्यार ने सनी लिओनी को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई सेलेब्रिटी बना दिया है। बता दें कि, साल 2018 में गूगल पर सबसे ज्यादा लोगों ने सनी लिओनी को सर्च किया है। इस लिस्ट में सनी के बाद सलमान खान दूसरे नंबर हैं, वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे पायदान पर हैं।
गूगल ट्रेंड्स की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट पर लोग सनी लिओनी को खूब सर्च करते हैं। सनी के बाद सलमान खान का नंबर है। रिपोट्र्स के अनुसार लोग सलमान की पर्सनल चीजों में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नंबर आता है, जिन्हें सुनना और देखना लोग पसंद करते हैं। लाइवमिंट के जरिए सामने आए आंकड़ों में पता चलता है कि लोग कैटरीना और दीपिका की हॉट और सेक्सी तस्वीरें ज्यादा सर्च करते हैं।
लोग इंटरनेट पर क्रिकेट और इंटरनेशनल खबरों से ज्यादा फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें सर्च करते हैं। लेकिन, इंटरनेट पर सर्च का असर बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नहीं पड़ता। बता दें कि, गूगल पर रणबीर कपूर की संजू को टाइगर श्रॉफ की बागी-2 से कम सर्च किया गया था। इसके बावजूद संजू ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी थी। इसके अलावा वो सेलेब जो गूगल ट्रेंड पर छाए रहे उनमें प्रिया प्रकाश वर्रियर और बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी का नाम शामिल हैं। लिओनी ने बॉलीवुड के टॉप स्टार्स को पछाड़ दिया है। इनमें सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं। इससे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस साल दीपिका और प्रियंका शादी के बंधन में बंधी हैं। लाइफ के इस बड़े इवेंट की वजह से उन्हें इंटरनेट पर राज करना चाहिए था, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। दूसरी ओर सलमान खान अभिनेताओं की सूची में सबसे आगे चल रहे हैं। सलमान के बाद शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार गूगल में सर्च किए गए हैं।