01-Jan-2019 10:41 AM
1234875
दीपिका पादुकोण शादी के बाद डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म के जरिए बिग स्क्रीन पर वापसी करेंगी। इस फिल्म में वे एसिड अटैक सर्वायवर का किरदार निभाने जा रही हैं। नाम तय हो गया है और अब इसे छपाक पुकारा जाएगा। इसको लेकर हाल ही में घोषणा की गई है। इसके साथ इस बात का भी खुलासा किया गया है कि दीपिका के अपोजिट विक्रांत मेसी होंगे।
शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली दीपिका पादुकोण ने कॉकटेल जैसी फिल्में भी की है और पद्मावत जैसी भी। और अब फिल्मी दुनिया में वो नई पारी शुरू करने जा रही हैं, प्रोड्यूसर बन कर। काफी समय से वो इस बारे में सोच रही थीं और फिर तैयारी शुरू की। अगले साल फरवरी में उनका प्रोडक्शन हाउस सेटअप होगा। दीपिका छपाक फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और मेघना गुलजार इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगी। मेघना गुलजार ने अभी हाल ही में आलिया भट्ट को लेकर फिल्म राजी बनाई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है। मेघना की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वायवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है। उसके चेहरे पर तेजाब फेंका गया था लेकिन उसने संघर्ष किया, उसकी नौ सर्जरी हुई और बाद में वो लोगों के लिए मिसाल बनीं। फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी। गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत के बाद दीपिका पादुकोण ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की थी। लोग कयास लगा रहे हैं कि रणवीर सिंह के साथ शादी के चलते उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। इसके अलावा ऐसी भी खबरें आई थी कि दीपिका पादुकोण फिल्म चालबाज के रीमेक में भी नजर आने वाली हैद्य गौरतलब है कि चालबाज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में श्रीदेवी ने दोहरी भूमिका में नजर आई थी। दीपिका को विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म में साइन किया था और उस फिल्म में इरफान उनके हीरो थे लेकिन इरफान बीमार हो गए और इलाज के लिए लंदन चले गए इस कारण वो फिल्म फिलहाल बंद कर दी गई है।