हवा खाईये
19-Nov-2018 11:04 AM 1235012
शीर्षक पढ़कर घबरा तो नहीं गये, घबराईये नहीं, हम तो आपको सुबह की ताजी-ताजी मधुर-मधुर, भीनी-भीनी माटी सुगंधित हवा खाने की बात कह रहे है। आप क्या समझें, कहीं हम आपको हवालात या पागलखाने की हवा खाने को तो नहीं कह रहें हैं। अरे नहीं जनाब, बात यूं है कि हमारे एक पड़ोसी है, वैसे पड़ोसी कम अपने ज्यादा हैं, क्योंकि काम के वक्तों को छोड़कर सारा दिन - रात हमारे ही घर में अपनी खटिया तोड़ते रहते है और अगर हड़ताल या छुट्टी का दिन हो तो ज्यादातर ये होता है कि हम सब उनके और वो हमारे घर नजर आते हैं। खास तौर से हम वो भी सुबह के समय। वो कारण क्या है जी कि उन्हे एक बीमारी है, वैसे तो वो एक विक्रय प्रतिनिधि यानि सेल्सनैन हैं, आप सब तो समझ सकते है कि एक विक्रय प्रतिनिधि यानि सेल्समैन को अपना प्रोजेक्ट बिकवाने के लिए कितना बोलना पड़ता है, अगर अहीं बीमारी होती तो एक बात थी उन्हें तो बोलने के साथ - साथ ज्यादा चलने की भी बीमारी हैं। अब उनकी इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता था लेकिन क्या करें किसी भी शहर का मार्केट सुबह चार बजे तो खुला नहीं रहता वर्ना वो सुबह-सुबह ही अपना माल बेचने चल पड़ते, अब उनके किसी मित्र ने बता दिया कि वे सुबह के वक्त टहला करे यानि आप समझ गये न मॉर्निंग वॉकयानि सुबह - सुबह की ताजी हवा खाना। आप सोच रहें होंगे कि चलो लेखिका को सुबह-सुबह तो उस पड़ोसी से छुट्टी मिली —- अरे नहीं, ऐसो हमरी तकदीर कहां ! मुसीबत तो ये है कि वे सुबह- सुबह ही हमरे घर आ धमकते है कि भई चलो, हमारे साथ और लो आनंद सुबह की ताजी -ताजी हवा का। अब अगर वो सिर्फ इतना ही कहते तो ठीक था लेकिन आदत के मुताबिक वो या उनकी जुबान कैंची की तरह चलती रहती है। इस झंझट से छुटकारा पाने के लिए हमारे पति महोदय तो उनके साथ निकल पड़ते हैं। लेकिन सच पूछो तो दस मिनट बाद ही उन्हें किसी और के साथ फंसा कर घर लौट आते हैं। एक बात तो जरूरी है हमें सुबह की ताजी-ताजी हवा खाने से कोई शिकायत नहीं है यदि खिलाफत है तो वो है सुबह- सुबह उठने से अगर यहीं सुबह की हवा दोपहर में या शाम को मिले तो हम बड़े शौक से खायें। हां तो पाठको से निवेदन है कि धीरे- धीरे पढ़े नहीं तो सब हवा हो जायेगा क्योंकि बात भी हवा के जोरों से लिखी जा रही हैं, वह भी सुबह की हवा। सुबह की हवा खाऐं शौक से खाइये परंतु हमारे द्वारा कही बातों पर जरा गौर फरमाइये, हवा की तरह मत खा जाइये। आखिर सुबह की हवा क्यों खाये, क्या हैं उसमें? जरुर उस आदमी का दिमाग खराब है उसे तो सुबह की नहीं पागलखाने की हवा खानी चाहिये। असली सोना तो सुबह का सोना है जबकि आप सोते भी नहीं जागते भी नहीं, पड़े? - पड़े गोते खाते रहते हैं। सोने और जागने के उस संगम पर आप सपने देखते रहते है।.. कहीं आप फिल्म मे हीरों हैं तो कहीं आप हज को या तीर्थ यात्रा को जा रहें है, ऊपर वाला आपकी हर तमन्नाओं को पूरा कर रहा हैं, कही आपके घर लक्ष्मी झपड फाड कर उतर आयी और आपके अच्छे दिन आ गये है , कहीं आप जज हैं तो कहीं आप चोर भी हो सकते हैं या कहीं आपको आई-फोन की लांटरी लगी हैं और किसी दिन सूरज पश्चिम से उगे तो हमारे पड़ोसी साहब सुबह सोते वक्त सपने देखेंगे कि वो एक दिन में लाखों पेटियों की रिटेलिंग कर रहें हैं, और हमारे जैसी लेखिकायें अपने लेखन पर दर्शकों की वाह-वाह लूट रही हैं और क्या-क्या बतायें आप तो खुद ही सपनों में डूबते होंगे बर्शते कि सुबह की हवा न खाते हों। पर मुश्किल यह हैं कि सुबह की हवा सुबह मिलती है और वह हमारे सोने का वक्त है और उस वक्त यदि कोई हमें जगाता है तो दिल करता है सुबह की हवा खाने से पहले उस आदमी को ही खा जाऊं। सोने का मजा तो सूरज निकलने के बाद है, तभी तो हम निश्चिंत एवं बेफिक्र होकर सोते है तभी आप कहते है हमारा मतलब है आप नहीं हमारे पड़ोसी साहब उठो और घूमने निकल जाओ ..क्या हम बेघर है या हमें कीड़े काटते है अपने घर में, क्यों भई क्यों निकल जाये हमें तो लगता है जिनके दिल का कोई चाल-चालन या दिमाग का कोई पेंच ढीला हो वही सुबह की हवा खाते हैं या वे खाते हो जिन्हे कुछ पचता न हो। क्या आपने किसी पहलवान को या तंदरूस्त आदमी को सुबह की हवा खाते देखा है .. वह तो रबड़ी- मलाई खाता है और तानकर दिन चढ़े तक सोता है। हमारा तो यही कहना है कि भई इंसान सुबह क्यों न सोये उसे क्या पागलकुत्ते ने काटा है जो पागलों की तरह आधी रात को मुंह अंधेरे सड़क पर डोलता फिरे, यदि कहीं रास्ते में सचमुच का कोई पागल कुत्ता मिल गया जिसकी इस शहर में कमी नहीं है तो पेट में मोटी-मोटी चौदह सूईयां भोकवानी पडेगी। अजी इसमें क्या शक है कि ये सूईयां अच्छी तो होती है लेकिन तभी जब ये दूसरे के पेट में चूभ रही हो। एक दूसरी मुसीबत तो यह है कि सुबह की हवा खाने की तरह नहीं खा सकते वर्ना खिड़की तो खुली रहती है। बुरा हो उन मुर्खो का यानि आप समझ गये होंगे जिन्होंने पहली बार सुबह उठने का राग अलापा जरूर वह भी हमारे पड़ोसी की तरह विक्रय प्रतिनिधि रहा होगा या फिर शायद हमारी तरह लेखक रहा होगा। - नसरीन अली निधि
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^