...ताकि कम न हो प्यार
19-Nov-2018 09:16 AM 1234966
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पति-पत्नी के बीच के प्यार का खो जाना स्वाभाविक है। पति-पत्नी दोनों ही अपने-अपने काम और जिम्मेदारियों में इतने व्यस्त रहते हैं कि जिंदगी एक मशीन की तरह हो जाती है। हैरानी की स्थिति तो तब होती है, जब शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों एक-दूसरे को समझ नहीं पाते और दूरियां बढऩे लगती हैं। आमतौर पर पत्नियां सोचती हैं कि पति को पत्नी का रूप शृंगार, पहनावा, प्यार और मीठे बोल पसंद होते हैं, लेकिन क्या सिर्फ यही बातें उसे पसंद होती हैं? बेशक, एक पति अपनी पत्नी की नैचुरल सुंदरता के साथ-साथ साज शृंगार और शालीनता का भी इच्छुक होता हो, पर साथ ही वह पत्नी की सादगी, अनुकूलता, प्रेम की गहराई और साथ निभाने वाली खूबियां भी पसंद करता है। वह चाहता है उसकी जीवन संगिनी सिर्फ नाम की ही संगिनी न होकर समझदार, भावनाओं को समझने वाली, उसके सुख-दुख में साथ निभाने वाली सपोर्टिव साथी भी हो। पति-पत्नी का रिश्ता तभी सफल होता है जब दोनों के बीच अपनापन हो न कि बनावटीपन। पति को यह महसूस होना चाहिए कि उसकी पत्नी जीवन की हर मुश्किल में उसका साथ निभाएगी। पत्नी का प्यार भरा साथ, उसकी जरूरतों को समझने की शक्ति और विश्वास ही एक पति का सहारा होता है, जिसके दम पर वह दुनिया की तमाम उलझनों को आसानी से सुलझा सकता है। इस रिश्ते में आपसी समझ और विश्वास बहुत जरूरी है। एक पत्नी भी चाहती है कि पति उसकी भावनाओं को समझे और ऐसा सहारा बने जिसके साथ वह दुनिया की हर चुनौती का मुकाबला कर सके। मगर यह वन वे नहीं, समझदारी सिर्फ पत्नी ही दिखाए तब कदमताल बिगड़ जाएगी। इसलिए एक-दूसरे के साथ कदम से कदम मिला कर चलें और जीवन की सारी परेशानियों के बोझ को आसानी से उतार फेंकें। बहुत से पति-पत्नी सालों तक एक-दूसरे की जरूरतों और भावनाओं को नहीं समझ पाते, जिससे उनके बीच दूरियां बढऩे लगती हैं। एक छत के नीचे रहते हुए भी वे एक-दूसरे के लिए अजनबी बने रहते हैं। मानसिक रूप से त्रस्त रहते हैं। यदि आप पति की बैटर हाफ बनना चाहती हैं तो पति की पसंद और नापसंद का ध्यान रखें। इसे कहीं आप सिर्फ खाना या पहनना ही तो नहीं समझ रही हैं? मैं जिस पसंद और नापसंद की बात कर रही हूं वह है पैशन और विचार। उनके पैशन को पूरा करने में उनकी साथी बनें जैसे, यदि वे लेखक हैं, तो उनकी कलम को कुछ नया लिखने की शक्ति उन्हें आप से मिले। उनकी राजनीति में दिलचस्पी है, तो आप भी अपनी जानकारी बढ़ाएं और उनके साथ राजनीति पर बातें करें। कहने का मतलब यह है कि अपने पति के जीवन का हर खालीपन भरें। आप का सच्चा प्यार और साथ उनके जीवन की हर कमी को दूर करेगा। इसी में जीवन का आनंद है। जीवन में हर मोड़ पर अच्छे और बुरे दिन आते जाते रहते हैं। एक-दूसरे पर भरोसा मुश्किल हालात में भी हारने नहीं देगा। तब वे भी इतराते हुए कह उठेंगे मेड फौर ईचअदर। जीवनसाथी के साथ गम बांटने में जितना सुकून मिलता है, उससे कहीं ज्यादा मजा उसके साथ अपनी हंसी बांटने में आता है। अगर आप के पास एक बेहतरीन लाइफ पार्टनर का साथ है तो फिर जिंदगी की हर छोटी से छोटी खुशी में भी आप बहुत ही बेतकल्लुफ हो उल्लास के साथ हंसेंगे। अगर आप की जिंदगी में एक अच्छी महिला पत्नी के रूप में आती है, तो आप के लिए यह बहुत ही फायदेमंद है, क्योंकि आप उस से बहुत कुछ सीख सकते हैं। आप दोनों एक-दूसरे से खुले रहेंगे, जिस कारण आप दोनों के बीच बेहतर कम्यूनिकेशन होगा, जिससे आप दोनों एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख और समझ सकते हैं। -ज्योत्सना अनूप यादव
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^