मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच अफेयर की बात तो पुरानी हो गई, अब तो उनकी शादी के ही चर्चे होने लगे हैं। दोनों इन दिनों साथ में काफी स्पॉट किए जा रहे हैं। जबरदस्त चर्चा है कि दोनों शादी करने वाले हैं लेकिन अब तक उन्होंने इस बारे में कभी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा। मलाइका ने पहली बार इस मामले में अपनी बात कही है। मलाइका ने कहा मैं कभी भी अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़े हुए प्रश्न का उत्तर नहीं देती। ऐसा नहीं है कि मैं उनसे शर्माती हूं या कुछ और है। बस मुझे मेरे व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करना अच्छा नहीं लगता और मेरे जीवन में अब तक जो भी कुछ हुआ है सभी को इस बात की जानकारी है। तो मुझे लगता है इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए। मैं बस अब अपना जीवन एंजॉय कर रही हूं जो कि बहुत खूबसूरत है और बहुमूल्य है। गौरतलब है कि अर्जुन कपूर और मलाइका एक दूसरे के साथ काफी नजर आने लगे हैं। अन्यथा इसके पहले इन दोनों के बीच के अफेयर की बातें आती तो थी लेकिन कभी दोनों ने खुलकर इस प्रकार एक-दूसरे के साथ फोटो खिंचवाते नजर नहीं आए। पिछले दिनों मलाइका के शो इंडियाज गॉट टैलेंट में अर्जुन कपूर आए तब से दोनों को लेकर बातें और बढ़ गईं।