18-Oct-2018 07:34 AM
1234935
फिल्म 2.0 के निर्देशक एस शंकर ने फिल्म में अक्षय कुमार की भूमिका के बारे में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा है कि लोग अक्षय के बारे में जो सोच रहे हैं वैसा उनका किरदार नहीं है। शंकर ने बताया कि जो लोग इस बात के कयास लगा रहे हंै कि अक्षय कुमार इस फिल्म में एक क्रोमैन (कौवा-मानव) की भूमिका निभा रहे हैं, वह निराधार है। इतना ही नहीं उन्होंने डॉक्टर रिचर्ड की बीच भूमिका नहीं निभाई है। शंकर ने कहा,Óमैं कई बार सोशल पर फिल्म को लेकर मिल रही प्रतिक्रिया पर गौर करता हूं और यह मुझे बहुत ही रोचक लगता है। मुझे पता चलता है कि मैंने क्या सोचकर फिल्माया है और लोग उस पर क्या सोच रहे हैं कई चीजें मिलती है। जो मैंने सोचकर बनायी है और कई मामलों में लोगों की प्रतिक्रिया देखकर चौक जाता हूं। कई बार मैं हंसता हूं कई बार सोचता हूं। अक्षय कुमार की भूमिका से जुड़ी बात क्रोमैन (कौवा-मानव) सही नहीं है वो डॉक्टर रिचर्ड भी नहीं हैं मुझे नहीं पता यह नाम कहां से आये हैं बाकी मैं दर्शकों पर छोड़ता हूं कि वह फिल्म के बारे में क्या सोचते है।
उन्होंने कहा कि एक- डेढ़ महीने की बात है और फिल्म सभी के सामने होगी। सभी को उनकी सोच के साथ आने दो और फिर में उन्हें पता चलेगा कि फिल्म में क्या है और वह जो सोच रहे है वह सही है या नहीं और साथ ही एक रहस्य भी बना रहेगा। भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक लागत वाली फिल्म यानि रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 का टीजर जब पिछले दिनों गणेश चतुर्थी के मौके पर जारी किया गया तो उसे करोड़ों लोगों ने देखा। यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।
शंकर के निर्देशन में बनी रही रोबोट/इंधीरन का ये सीक्वल पिछले दो साल साल से चर्चा में है। फिल्म में जिस इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का वीएफएक्स इस्तेमाल किया जा रहा है, सिर्फ उसी पर करीब 75 मिलियन डॉलर का खर्च आया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की कुल लागत अब 543 करोड़ रूपये के पार पहुंच गई है। अपने बजट के कारण फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है। फिल्म को तमिल और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा और उसके बाद दस भाषाओं में भी ये फिल्म डब होगी। हिंदी 2.0 को करण जौहर और अनिल थडानी (रवीना टंडन के पति) की कंपनी रिलीज़ करेगी।