18-Oct-2018 07:29 AM
1234953
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावतÓ के बाद दीपिका पादुकोण अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म के लिए सभी बेचैन हैं। इसी बेचैनी को खत्म करते हुए दीपिका ने हाल ही में मेघना गुलजार की एक फिल्म साइन की है। इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में मुख्य किरदार दीपिका का ही है। साथ ही ये भी जानकारी आपको दे दें कि इस फिल्म को दीपिका प्रोड्यूस भी करेंगी। लेकिन एक और खबर सामने आ रही है और वो ये है कि दीपिका ने एक और फिल्म साइन कर ली है। डीएनए ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि, दीपिका, मेघना गुलजार के बाद लव रंजन की एक फिल्म में काम करेंगी। दीपिका को इस फिल्म का सबजेक्ट सुनाया गया है, जो उन्हें बेहद पसंद आया है। बहुत जल्द इस फिल्म की भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो जाएगी।Ó आपको बता दें कि, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इसी साल के आखिर में शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। ये शादी इटली में होगी, जिसमें परिवार के करीबी लोगों के अलावा कुछ करीबी दोस्त भी शामिल होंगे। भारत आने के बाद दोनों पार्टी देंगे।