19-Jul-2018 09:01 AM
1234941
काशी यानि वाराणसी शहर हिंदी फिल्मकारों को हमेशा से आकर्षित करता रहा है। इस सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नगरी की पृष्ठभूमि पर हिंदी सिनेमा में कई फिल्में आयी हैं, जिनके जॉनर अलग-अलग रहे हैं। फिल्मकारों ने शहर को अपने-अपने ढंग से काशी को पर्दे पर दिखाया है। एक बार फिर वाराणसी की तस्वीर काशी इन सर्च ऑफ गंगा के जरिए बड़े पर्दे पर दिखेगी, जिसमें शरमन जोशी लीड रोल निभा रहे हैं। डेब्यूटेंट डायरेक्टर धीरज कुमार की इस फिल्म में शरमन के किरदार का नाम काशी है, जो डोम यानि श्मशान घाट में शवों को जलाने का काम करता है। शरमन बड़े पर्दे पर पहली बार इस तरह का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले मसान में विक्की कौशल ऐसे किरदार में दिख चुके हैं, जिसकी कहानी काशी की पृष्ठभूमि पर ही आधारित थी।
काशी- इन सर्च ऑफ गंगा एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। ऐश्वर्या दीवान इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू कर रही हैं। ऐश्वर्या का किरदार का नाम देविना है, जो एक हाइप्रोफाइल जर्नलिस्ट है। फिल्म की कहानी में तब मोड़ आता है, जब काशी की बहन गंगा गुम हो जाती है और काशी देविना के साथ उसे ढूंढने के मिशन पर निकलता है। कहानी के इसी ट्विस्ट से फिल्म का टाइटल भी निकला है।
काशी- इन सर्च ऑफ गंगा को मनीष किशोर ने लिखा है और वो फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। फिल्म 21 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की शूटिंग वाराणसी के अलावा मुंबई और मसूरी में की गयी है। शरमन के अलावा फिल्म में मनोज जोशी, मनोज पाहवा, अखिलेंद्र मिश्रा और गोविंद नामदेव अहम किरदारों में दिखायी देंगे। फि़ल्म का टीजर और ट्रेलर अगस्त में आने की संभावना है। 2018 में शरमन की यह दूसरी रिलीज होगी। इससे पहले वो 3 स्टोरीज में नजर आये थे, जिसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया था, जबकि अरुण मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।