लंदन से आई इरफ़ान खान की इमोशनल चि_ी
03-Jul-2018 06:31 AM 1234946
इरफान खान इन दिनों लंदन में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने वहां से एक इमोशनल लेटर लिखा है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इरफान खान ने मार्च के महीने में खुद सोशल मीडिया में गंभीर बीमारी के संकेत दिये थे। इसके बाद उन्होंने खुद ही ट्विटर के माध्यम से खुलासा किया कि उन्हें न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर है, जिसके इलाज के लिए वो देश से बाहर जा रहे हैं। इरफान के ताजा लेटर से उनकी सेहत का अंदाजा हो जाता है। उन्होंने इलाज की इस यात्रा के दौरान हुए अनुभवों को खत में समेटा है। इस खत के जरिए इरफान ने जीवन के फलसफे की बात की है। इरफान का यह खत उनके ट्वीट के साथ नत्थी है। इस खत में लिखा है कि अनिश्चितता ही निश्चित है, इरफान के शब्दों से अंदाजा लगता है कि वो इलाज की प्रक्रिया के दौरान बड़े दर्द से गुजरे हैं। इरफान ने बताया है कि जिस अस्पताल में वो भर्ती हैं, उस सड़क के दूसरी तरफ लॉड्र्स का मैदान है। आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, जिसमें इरफान खान सिर पर गमछा रखकर मैच देख रहे हैं। पत्र पढ़कर यह समझना मुश्किल नहीं है कि इरफान ने हालात से समझौता कर लिया है, लेकिन लडऩे का जज्बा नहीं खोया है। एक जगह इरफान लिखते हैं कि इस सच्चाई को जानने के बाद मैंने नतीजे की चिंता किए बगैर भरोसा करते हुए अपने हथियार डाल दिए हैं। मुझे नहीं पता कि अब 8 महीने या 4 महीने या 2 साल बाद जिंदगी कहां ले जाएगी। मेरे दिमाग में अब किसी चीज के लिए कोई फिक्र नहीं है।
FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^