04-Jun-2018 07:15 AM
1234847
बालिका वधू बनकर दर्शकों का दिल जीत चुकी अविका गौर अब खतरों से खेलने के लिए तैयार हैं। रोहित शेट्टी की मेजबानी वाले शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए करण पटेल, देवलीना भट्टचार्य, मंदाना करीमी और क्रिकेटर श्रीसंत हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस शो के लिए किसी भी कलाकार का नाम फाइनल होने की खबर नहीं थी, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अविका गौर को इसके लिए फाइनल कर लिया गया है। अविका बताती हैं, ‘मुझे इस शो के बाकी सीजन्स के लिए भी अप्रोच किया गया था, लेकिन ‘ससुराल सिमर का’ और बाकी प्रोजेक्ट के चलते मैं इसे नहीं कर पाई थी। इस साल मुमकिन हो पाया इसलिए मैंने तुरंत यह शो को करने के लिए हामी भर दी।’ गौरतलब है कि अविका इस समय ‘लाडो 2’ में नजर आ रही हैं।