21-May-2018 08:35 AM
1234915
टीवी के लोकप्रिय शो ‘नागिन’ का तीसरा सीजन जून में शुरू होने वाला है। एकता कपूर के इस शो का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें नागिन के बदला लेने की कहानी का खुलासा हो जाएगा।
‘नागिन 3’ का ये प्रोमो करिश्मा तन्ना के किरदार पर ही केंद्रित किया गया है। वो इच्छाधारी नागिन अपने नाग यानि रजत टोकस के साथ प्रेम क्रीड़ा में लिप्त रहती है तभी कुछ लोग आते है और नाग को मार देते हैं। उसके बाद लोगों का एक झुंड नागिन के साथ ‘जबरदस्ती’ करता है। नागिन इसी का बदला लेगी। प्रोमो के अंत में उन तीनों नागिनों को दिखाया गया है जो इस शो का हिस्सा होंगी। प्रोमो का ये प्लाट सुनील दत्त वाली नागिन और मनीषा कोइराला वाली जानी दुश्मन से मिलता जुलता है। प्रोमो में ‘तेरे संग प्यार मैं...’ गाने की ट्यून भी रखी गई है।
आपको पता ही होगा की एकता कपूर के हिट शो नागिन से पहले दो भाग की ‘फनवालियां’ यानि मौनी रॉय और अदा खान बाहर हो चुकी हैं और इस बार उनकी जगह अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति ने ले ली है। एक तीसरी नागिन भी है, करिश्मा तन्ना के रूप में। नागिन के तीसरे सीजन में शिवन्या यानि मौनी रॉय की जगह सुरभि ज्योति लेंगी। बद्तमीज दिल और नागार्जुन जैसे सीरियल में दिख चुके पीरल वी पुरी, सुरभि के अपोजिट होंगे। पहले सीजन में ये रोल अर्जुन बिजलानी ने और दूसरे में करणवीर बोहरा ने निभाया था। इतना ही नहीं रक्षंदा खान और चेतन हंसराज को भी नागिन 3 में शामिल किया गया है। शो में दोनों की जोड़ी अलग रंग में दिखेगी। रजत टोकस नागराज के किरदार में होंगे। जून में ऑन एयर होने वाले इस शो की शूटिंग शुरू कर दी गई है और हाल ही में अनीता और करिश्मा ने एक वीडियो शूट किया।