26-Apr-2018 12:16 PM
1234855
आजकल फिल्मों की तरफ टीवी कलाकारों का रुख कुछ ज्यादा ही हो रहा है। बड़ी बात ये है कि उन्हें फिल्में मिल भी रही हैं। अब बात अगर टीवी की मशहूर कलाकार मौनी रॉय की करें तो उन्हें पहले अक्षय कुमार की फिल्म गोल्डÓ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद आलिया के साथ वो ब्रह्मास्त्रÓ में खलनायिका का किरदार निभा रही हैं। लेकिन अब मौनी को कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले हैं। मौनी ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर एक स्क्रिप्ट शेयर की थी जिसके बाद हर कोई सोचने लगा था कि मौनी के हाथ ऐसा कौन सा प्रोजेक्ट लगा है लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया है। दरअसल, मौनी एकता कपूर के वेब सीरीज मेहरुनिसाÓ में बहुत जल्द नजर आएंगी। इस वेब सीरीज में वो मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज को केन घोष डायरेक्ट करने वाले हैं। इस बेव सीरीज में मौनी रॉय के अलावा मेल लीड में रित्विक, मोहित रैना और अर्जुन बिजलानी काम करते नजर आ सकते हैं। मेहरुनिसाÓ सीरीज के बारे में अगर हम बात करें तो ये मुगल बादशाह जहांगीर की बेगम मेहरुनिसा की जिंदगी पर आधारित कहानी होगी। इस सीरीज के लिए मौनी रॉय काफी उत्साहित हैं।