17-Apr-2018 07:30 AM
1234854
फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ काम करने वाली माहिरा खान आज इंटरनेट पर छाई हुई है। अपने दोस्त की शादी में उन्होंने जमकर डांस किया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कराची में हुई संगीत सेरेमनी के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें माहिरा खान कई बॉलीवुड नंबर्स पर थिरकती दिखाई दे रही हैं।
माहिरा खान के फैन क्लब ने जो वीडियोज पोस्ट किए हैं, उनमें से एक वीडियो में वह शिल्पा शेट्टी के हिट गाने ‘मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने’ पर नाच रही हैं। माहिरा का यह डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने के अलावा उन्होंने काली तेरी चोटी है परांदा..., ‘बरेली वाली झूमके पर जिया ललचाए..’, ‘बटरफ्लाई...’ जैसे गानों पर डांस किया। पिछले साल माहिरा उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्हें रणबीर कपूर के साथ लंदन की एक होटल के बाहर सिगरेट पीते हुए देखा गया था। वह फिलहाल अपनी पाकिस्तानी फिल्म 7 दिन मोहब्बत इन के प्रमोशन में बिजी हैं। माहिरा की गिनती सबसे लोकप्रिय और कमाऊ पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में होती है।