17-Apr-2018 07:29 AM
1234865
सनी लिओनी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज भी यह एक्ट्रेस अपने बीते कल की वजह से कई सवालों और आरोपों को झेल रही हैं। यह एक तथ्य है कि सनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पोर्न स्टार की थी।
उनके संघर्ष और सफलताओं को उनकी आने वाली बायोपिक दिखाएगी जिसका नाम है ‘करणजीत कौर - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लिओनी’। पोर्न इंडस्ट्री में आने से पहले सनी का नाम करणजीत कौर था। कनाडा में रहने वाली इस पंजाबी लडक़ी ने माना है कि उन्हें कम उम्र में ही हेट मेल्स (आलोचनाओं) का सामना करना पड़ गया था। सनी ने स्पष्ट किया कि उन्हें बुराइयां सुनने की आदत है, भारत से बाहर भी उनसे कुछ अलग बर्ताव नहीं होता है। सनी ने कहा है कि जब वे 21 साल की थी तभी से उन्हें बुरे-बुरे मेल्स मिला करते थे। इसमें उनकी पोर्न इंडस्ट्री में ली गई एंट्री का जिक्र होता था। सनी बोलती है कि भारत में तो ये होना ही था, दूसरे देशों में भी उन्हें खूब खरी-खोटी सुनना पड़ी है। सनी मानती हैं कि ये देश की नहीं... दरअसल समाज की बात है। आज सनी कई विज्ञापनों में नजर आती हैं। उनकी पिछली फिल्म अरबाज खान के साथ थी जिसका नाम ‘तेरा इंतजार’ था।