04-Feb-2015 02:47 PM
1234809

अवकाश प्राप्ति के बाद वे अक्सर पुस्तकालय जाकर समय बिताया करते थे। एक दिन पुस्तकालय से लौटते वक्त ऑटोरिक्शा में बैठे ही थे कि अत्याधुनिक कपड़े पहने एक युवती उनके बिल्कुल पास आकर बैठ गई।
वे असहज हो उठे। पहले तो उन्होंने मन-ही-मन जमाने और उसके माता-पिता को कोसा जो इस तरह के कपड़े पहनने की इजाजत देते हैं, फिर मन-ही-मन प्रार्थना-स्तुति करने लगे ताकि अपना ध्यान वहाँ से हटा सके। बावजूद इसके वे असहज ही बने रहे। तभी सामने वाली सीट पर एक युवक आकर बैठा और अपना बैग टटोलने लगा। कुछ परेशान -सा दिखा, फिर उसने युवती से पूछा क्या आपके पास ईयरफोन है?ÓÓ
दरअसल इस वक्त एफ एम पर एक कार्यक्रम आता है, जिसे मैं कभी मिस नहीं करता, लेकिन आज मैं अपना ईयरफोन दफ्तर में ही भूल गया, घर पहुँचते-पहुँचते तो कार्यक्रम समाप्त भी हो जाएगा। क्या आप अपना ईयरफोन कुछ देर के लिए देंगी?ÓÓ
ओह! श्योर! लीजिए न!ÓÓ
युवती ने अपने हैंडबैग से ईयरफोन निकालकर दे दिया।
मेरी बहन काव्या बहुत अच्छी आर जे है आप भी सुनिए न!ÓÓ युवक ने आग्रह किया।
ओह! रियली? तब तो मैं जरूर सुनना चाहूँगी।ÓÓ
युवती ने युवक के बिल्कुल पास बैठकर अपने एक कान में ईयरपीस लगा लिया। बड़े ही सहज भाव से दोनों रेडियो सुन रहे थे और वे बस उजबक से दोनों को देखते रह गए!!!
रोशनी
शाम को अधिकतर वे घर के बाहर चबूतरे पर बैठ जाते हैं। आने-जाने वाले परिचितों से हाल-चाल पूछना, बतियाना अब उनकी आदत में शुमार हो चुका है। सांध्यवेला में समय काटने का इससे अच्छा उपक्रम और हो भी क्या सकता है। काफी देर से कोई गुजरा नहीं था। उनकी आंखें बतियाने के लिए बेताब थीं। तभी स्कूल से लौटती एक लड़की दिखी। झट से बुलाया और प्रश्न दाग दिया-कौन की मोड़ी आय?ÓÓ
रामेसुर की।ÓÓ
कौन सी किलास पड़त?ÓÓ
चौथी।ÓÓ
जैसे प्रश्न वैसे उत्तर। लड़की बेबाकी से जवाब दिए जा रही थी। उन्हें भी मजा आ रहा था। बोले-का नाम तुमाव?ÓÓ
रोसनी।ÓÓ
कायकी रोसनी?ÓÓ
मतलब?ÓÓ
अरे दिया की, डिबिया की, बलफ की, चंदा की के सूरज की रोसनी।ÓÓ
लड़की कुछ देर सोचती रही, फिर बोली-घर की रोसनी।ÓÓ
उनकी वृ़द्ध सजल आंखें मुस्कुरा उठीं। सिर पर आशीर्वाद से भरपूर हाथ फेरा। लड़की मुस्कुराते हुए जा रही थी, बार-बार पलटकर देखते हुए। उनकी आंखें भी दूर तक उसका पीछा करतीं रहीं।