05-Jan-2015 05:16 AM
1234804
नए साल का शुभ दुलार
नई दिशा है नव विचार है
नए साल का खुला द्वार है
जीवन इस बगिया सा महके
राग रंग तितली सा चहके
सोपानों पर मिले सफलता
सब मंगल कामों में शुभता
नीड़ों में गुंजार रहे
सब अपनों में प्यार रहे
सुखद स्वप्न सब सच हो जाएँ
नए साल का सरोकार है
फूलों से शोभित पल-छिन
राह कभी न लगे कठिन
सुबह स्फूर्ति को लेकर आए
दिवस धूप से निखर नहाए
शामों को विश्राम सजाए
मित्रों को जलपान लुभाए
मनोकामनाएँ हों पूरी
नए साल का शुभ दुलार है

नव वर्ष की मंगल कामनाएँ
देखो आया है साल नया
कुछ सुख देकर कुछ दु:ख देकर
जीवन से पिछला साल गया।
मीठी सौग़ातें लेकर के
आया है देखो साल नया।
हों बंध नए, संबंध नए
सुर, लय, गति के संग छंद नए
हों शब्द नए शृंगार नया
जीवन साथी का प्यार नया
तन मन में हो उल्लास नया
धन माल नया रूमाल नया।
मीठी सौग़ातें लेकर के
आया है देखो साल नया।।
हो रीत नई और प्रीत नई
जीवन के पथ पर जीत नई
हो गीत नया संगीत नया
महका-महका मन मीत नया
चुंबन की सिहरन नई-नई
थपकी भी नई और गाल नया।
मीठी सौग़ातें लेकर के
आया है देखो साल नया।।