विश्व हिंदू परिषद का घर वापसी अभियान राजनीति से प्रेरित लगता है। भाजपा और उसको परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से समर्थन देने वाले तमाम संगठन उत्तरप्रदेश तथा बिहार जैसे राज्यों में भाजपा की पकड़ मजबूत बनाने के लिए कार्यरत हैं। उन्हें मालूम है कि इन प्रदेशों में भाजपा की जड़ें जमने पर ही केंद्र की सत्ता हाथ में रहेगी। इसलिए इन मुद्दों को आए दिन गर्माया जाता है। बिहार और उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव भी आने वाले समय में संपन्न होंगे। इसी कारण यह आग सुलगती रहेगी। लेकिन धर्मांतरण या घर वापसी के पीछे हिंदुओं को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। सुनील शर्मा, लखनऊ