सपनों की दुनिया
20-Dec-2014 05:29 AM 1235002

 

सपनों की अपनी एक अलग दुनिया है, जिसे आज तक कोई समझ नहीं पाया है। एक शोध के अनुसार दुनिया का हर व्यक्ति रात को सोते समय सपने जरूर देखता है। इस दावे में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन हिंदू मान्यता के अनुसार हर सपने का एक विशेष फल अवश्य प्राप्त होता है।

मान्यता के अनुसार सपने हमें भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे में पहले से ही सूचित कर देते हैं, लेकिन हम उन संकेतों को समझ नहीं पाते। प्राचीन धर्म ग्रंथ जैसे वाल्मीकि रामायण, अग्निपुराण व भविष्यपुराण में भी कहीं-कहीं सपनों के माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानने का वर्णन मिलता है। सपनों का संसार बहुत ही रोचक है। कुछ समय पहले तक जहां यह विषय पुराण, इतिहास व ज्योतिष तक ही सीमित था, वहीं आज यह परामनोविज्ञान, चिकित्सा विज्ञान आदि में भी शोध का विषय बन चुका है।
सपने तथा उनसे प्राप्त होने
वाले संभावित फल

  • सफेद बिल्ली देखना-  धन की हानि
  • आंखों में काजल लगाना- शारीरिक कष्ट होना
  • स्वयं के कटे हाथ देखना- किसी निकट परिजन की मृत्यु
  • सूखा हुआ बगीचा देखना- कष्टों की प्राप्ति
  • मोटा बैल देखना- अनाज सस्ता होगा
  • पतला बैल देखना - अनाज महंगा होगा
  • भेडिय़ा देखना- दुश्मन से भय
  • राजनेता की मृत्यु देखना- देश में समस्या होना
  • पहाड़ हिलते हुए देखना- किसी बीमारी का प्रकोप होना
  • पूरी खाना- प्रसन्नता का समाचार मिलना
  • तांबा देखना- गुप्त रहस्य पता लगना
  • पलंग पर सोना- गौरव की प्राप्ति
  • थूक देखना- परेशानी में पडऩा
  • हरा-भरा जंगल देखना- प्रसन्नता मिलेगी
  • स्वयं को उड़ते हुए देखना- किसी मुसीबत से छुटकारा
  • छोटा जूता पहनना- किसी स्त्री से झगड़ा
  • स्त्री से मैथुन करना- धन की प्राप्ति
  • किसी से लड़ाई करना- प्रसन्नता प्राप्त होना
  • लड़ाई में मारे जाना- राज प्राप्ति के योग
  • चंद्रमा को टूटते हुए देखना- कोई समस्या आना
  • चंद्रग्रहण देखना- रोग होना
  • चींटी देखना- किसी समस्या में पढऩा
  • चक्की देखना- शत्रुओं से हानि
  • दांत टूटते हुए देखना- समस्याओं में वृद्धि
  • खुला दरवाजा देखना- किसी व्यक्ति से मित्रता होगी
  • दीपक जलाना- नए अवसरों की प्राप्ति
  • आसमान में बिजली देखना- कार्य-व्यवसाय में स्थिरता
  • मांस देखना- आकस्मिक धन लाभ
  • विदाई समारोह देखना- धन-संपदा में वृद्धि
  • टूटा हुआ छप्पर देखना- गड़े धन की प्राप्ति के योग
  • पूजा-पाठ करते देखना- समस्याओं का अंत
  • शिशु को चलते देखना- रुके हुए धन की प्राप्ति
  • फल की गुठली देखना- शीघ्र धन लाभ के योग
  • दस्ताने दिखाई देना- अचानक धन लाभ
  • शेरों का जोड़ा देखना- दांपत्य जीवन में अनुकूलता
  • मैना देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
  • सफेद कबूतर देखना- शत्रु सेमित्रता होना
  • बिल्लियों को लड़ते देखना- मित्र से झगड़ा
  • मधुमक्खी देखना- मित्रों से प्रेम बढऩा
  • खच्चर दिखाई देना- धन संबंधी समस्या
  • रोता हुआ सियार देखना- दुर्घटना की आशंका
  • गोबर दिखाई देना- पशुओं के व्यापार में लाभ
  • चूड़ी दिखाई देना - सौभाग्य में वृद्धि
  • बंद दरवाजा देखना- धन की हानि होना
  • खाई देखना- धन और प्रसिद्धि की प्राप्ति
  • धुआं देखना- व्यापार में हानि
  • भूकंप देखना- संतान को कष्ट
  • सुराही देखना- बुरी संगति से हानि
  • चश्मा लगाना- ज्ञान बढऩा
  • अनुज शुक्ल

 

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^