नक्सलियों में गैंगवार
20-Oct-2020 12:00 AM 3884

 

छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस के बड़े अधिकारियों का दावा है कि नक्सलियों के बीच बढ़ते आपसी मतभेद की वजह से अब वे अपने ही साथियों की हत्या करने लगे हैं। बस्तर के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों में पनप रहा विवाद गैंगवार का रूप ले रहा है। इसका मुख्य कारण नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्याएं और कैडर सदस्यों द्वारा लगातार सरेंडर करना हैं। बता दें कि गत दिनों पहले ही नक्सिलयों ने गैंगवार में गंगलूर थाना क्षेत्र के ईतावर गांव के जंगल में अपने ही डिवीजनल कमेटी के सदस्य और 10 लाख के ईनामी माओवादी मोड़ियम विज्जा की हत्या आपसी विवाद में कर दी थी। विज्जा के अलावा आपसी विवाद में मारे जाने वाले नक्सलियों में 3 लाख का ईनामी और जनताना प्रभारी लखु हेमला और साकिन कावनारगट्टा क्षेत्र का राज्य स्तरीय दंडकारण्य जोनल कमेटी का रेंज अध्यक्ष संतोष शामिल हैं।

अधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने इस वर्ष करीब '60 ग्रामीणों को पुलिस का मुखबिरÓ बताकर मौत के घाट उतार दिया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नक्सलियों द्वारा 'ग्रामीणों की नृशंस हत्याएं उनके खात्मे का कारण बनेगीÓ के बयान के बाद अब राज्य पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि पिछले एक महीने में 6 ईनामी नक्सलियों की हत्याएं उनके आपसी मतभेद और आशंकाओं के चलते हुई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निर्दोष ग्रामीणों को मुखबिर बताकर जिस तरह मारा जा रहा है उससे कुछ नक्सली अब अपने ही साथियों का विरोध करने लगे हैं। इस विरोध के चलते अब वे कैडर के लोगों पर अपनी धाक बनाए रखने के लिए एक-दूसरे की हत्याएं भी कर रहें हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों का मानना है कि नक्सली अपने साथियों की हत्या उनके लड़कों द्वारा किए जा सरेंडर को रोकने के लिए भी कर रहे हैं। हत्याओं के माध्यम से वे सरेंडर करने की सोच रहे अन्य साथियों को चेतावनी भी देना चाहते हैं।

बस्तर के पुलिस महानिदेशक सुंदराज पी ने बताया, 'माओवादी संगठन में ग्रामीणों की हत्याओं को लेकर आपसी मतभेद अब धीरे- धीरे एक गैंगवार का रूप ले रहा है, जिसके कारण वे एक-दूसरे को मार रहे हैं। बस्तर पुलिस के पास पुख्ता जानकारी है कि ग्रामीणों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आपसी विवाद में बीजापुर जिले में पिछले एक माह में 6 माओवादियों की हत्या हो चुकी है।Ó

आईजी बस्तर कहते हैं, 'कुछ दिन पूर्व नक्सलियों ने गंगलूर थाना क्षेत्र के ईतावर गांव के जंगल में अपने गंगालूर डिवीजनल कमेटी सदस्य और 10 लाख के ईनामी माओवादी मोड़ियम विज्जा की हत्या आपसी विवाद के चलते कर दी। विज्जा के साथ सीपीआई (माओवादी) के गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम के साथ विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने के चलते दिनेश ने विज्जा पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी गई। सुंदराज और विभाग के दूसरे अफसरों ने जानकारी दी कि माओवादियों द्वारा लगातार की जा रही ग्रामीणों  की हत्याओं से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। 'इससे माओवादिओं में निराशा बढ़ रही है और संगठन में एक गैंगवार जैसा माहौल बन रहा है।Ó

आईजी के अनुसार, माओवादियों की कुंठा का एक कारण उनके प्रति स्थानीय युवाओं में नक्सल के प्रति घटती लोकप्रियता भी है। विज्जा के अलावा आपसी विवाद में मारे जाने वाले नक्सलियों में 3 लाख का ईनामी और जनताना प्रभारी लखु हेमला और साकिन कावनारगट्टा क्षेत्र का राज्य स्तरीय दंडकारण्य जोनल कमेटी का रेंज अध्यक्ष संतोष शामिल हैं। संतोष भी 3 लाख रुपए का ईनामी नक्सली था। इनके अलावा जनमिलिशिया कमांडर कमलू पुनेम, जनमिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर संदीप उर्फ बुधराम कुरसम, एक अन्य जनताना सरकार अध्यक्ष दसरू मंडावी भी नक्सलियों की आपसी फूट के चलते ही मारे गए हैं।

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप कहते हैं, 'प्रदेश में माओवादियों के डिवीजनल कमेटी लेवल के कमांडरों में आपसी तनाव लगातार बढ़ रहा है। इसका एक कारण नक्सली लड़कों और अन्य कैडर सदस्यों द्वारा सरेंडर और वहीं दूसरी युवा ग्रामीण माओवाद विचारधारा को अपनाने को तैयार नहीं होना है।Ó कश्यप ने कहा, 'यह जानकारी पुख्ता है कि नक्सलियों में मतभेद अब हिंसक रूप लेने लगा है। लेकिन यह स्थिति अभी नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी तक ही सीमित है। उसके ऊपर राज्य स्तरीय नेतृत्व और सेंट्रल कमेटी में हालात सामान्य हैं।Ó

'बढ़ सकते हैं नक्सली हमलेÓ

अधिकारियों में नक्सलियों की आपसी फूट को लेकर एक ओर जहां खुशी है, वहीं इस बात को लेकर शंका भी है कि आने वाले दिनों में उनके द्वारा हिंसक वारदातें बढ़ सकती हैं। विज्जा के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों को अब और अधिक अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। कश्यप कहते हैं, 'अपनी ओर से ध्यान भटकाने के लिए नक्सली आने वाले दिनों में हिंसक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। इस संबंध में खुफिया सूचनाएं भी मिल रही हैं। सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट हैं।Ó कश्यप के अनुसार आशंका यह भी है कि नक्सलियों के बीच विवाद के चलते कुछ और भी माओवादी कमांडर मारे जा सकते हैं। बीजापुर एसपी ने यह साफ किया है कि ग्रामीणों को मारने और उनमें दहशत फैलाने के मामलों में आपसी मतभेद के चलते नक्सलियों में रंजिश लगातार बढ़ रही है।

- रायपुर से टीपी सिंह

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^