मामा का बुलडोजर रूकेगा नहीं
04-Apr-2022 12:00 AM 378

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मप्र में जितने गुंडे और अपराधी हैं, वो भी सुन लें, अगर गरीब-कमजोर की तरफ हाथ उठे तो मकान को मैदान बना दूंगा। गुंडागर्दी करने वालों, मप्र की धरती से तुम्हारा अस्तित्व मिटा दिया जाएगा। सबको कुचल दिया जाएगा। इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। यह मप्र है। मामा का बुलडोजर चला है... जब तक बदमाशों को दफन नहीं कर देगा, रुकेगा नहीं।

शिवराज ने कहा कि यहां कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सब हैं। किसी गरीब को घबराने की जरूरत नहीं है। इस घटना को एक सबक के तौर पर लेते हुए पूरे प्रदेश में एक-एक घर की सर्चिंग कर अवैध हथियार निकालने के निर्देश दिए गए हैं। शिवराज ने कहा कि लकड़ी चोरी के मामले निकालो। जो शिकारी बनते हैं उनके लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को तैनात करो। घर-घर सर्चिंग करके देखो। शिवराज ने कहा कि गरीबों को पूरी तरह से सुरक्षा देने की जवाबदारी हमारी है। जितने भी अपराधी हैं, उनके खिलाफ अभियान चलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि गुंडागर्दी करने वाले, दादागिरी करने वाले, गरीबों का शोषण करने वाले, बहन और बेटी की तरफ बुरी नजर से देखने वाले और दुराचार करने वाले, ये समझ लें, एक जमाना था जब मैं मुख्यमंत्री था और चंबल के बीहड़ों में डाकुओं का आतंक था। लेकिन अब एक भी डाकू नहीं बचा है। कोई गिरोह नहीं बचने दिया।

गौरतलब है कि उप्र में बाबा का बुलडोजर कमाल कर गया। अब यही कमाल भाजपा मप्र में करना चाहती है। इसलिए यहां 'मामा का बुलडोजर’ चलाया जाएगा। इसी लाइन के साथ वो अगले विधानसभा चुनाव में जाने की तैयारी कर रही है। इसके साफ संकेत हाईकमान से मिल गए हैं और शिवराज ने भी इसी स्ट्रैटजी पर काम करना शुरू कर दिया है। बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए उप्र विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की छवि बुलडोजर बाबा के नाम से बन गई है, चूंकि उन्होंने अवैध निर्माण और दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसके चलते उप्र में भाजपा की जीत पर भी सभी जगह बुलडोजर लेकर जुलूस निकाले गए, इसके बाद अब मप्र में भी शिवराज सरकार द्वारा अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसा जा रहा है, जिससे मप्र में शिवराज सिंह चौहान को लोग बुलडोजर मामा कहने लगे हैं।

दरअसल, यह एग्रेशन दिखाने की दो वजह हैं। इसमें से पहली है उप्र चुनाव के नतीजे। तमाम अटकलों को खारिज करते हुए बाबा ने बुलडोजर से जो 'हीरो’ वाली छवि गढ़ी और हार्ड कोर कैंपेन चलाया, उसने सारे समीकरण ही बदल दिए। श्योपुर में नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोपी मोहसिन, रियाज और शाहबाज के घर ढ़हा दिए गए। सिवनी में कॉलेज छात्रा के साथ रेप के आरोपी हरिराम वर्मा, राहुल वर्मा, विकास सिंह, निरपत वर्मा, वीरेंद्र वर्मा के घर पर बुलडोजर चलाया। रायसेन में सांप्रदायिक हिंसा के बाद गोली लगने से एक शख्स की मौत हुई, 30 से ज्यादा घायल हुए। यहां भी आरोपियों के घर ढहा दिए गए। पोस्टर लगने के अगले दिन शहडोल में सामूहिक बलात्कार के आरोपी अब्दुल शादाब के घर पर बुलडोजर चला। जावरा में अपहरण के आरोपी भूरू, जहरउद्दीन और उमर खां के निर्माण को तोड़ा गया। इससे पहले रतलाम में ड्रग माफिया लाला पठान का अवैध मार्केट तोड़ा गया। इन सब घटनाओं के बाद हाल ही में भोपाल में पार्टी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक होर्डिंग लगवाया है। जिस पर लिखा- 'बेटियों की सुरक्षा में जो भी बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा।’ जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मुख्यमंत्री गत दिनों रायसेन के उस खमरिया गांव में पहुंचे थे, जहां दो वर्ग भिड़ गए थे। यहां उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा- मामा का बुलडोजर चल निकला है। जब तक बदमाशों को दफन नहीं कर देगा, रुकेगा नहीं। जिन्होंने आदिवासियों पर हमला किया है, उनके घरों को खोदकर मैदान बना दिया जाए।

सियासी जानकारों के अनुसार प्रदेश में बीते दिनों तीन बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसकी ब्रांडिंग भी खूब की जा रही है। सरकारी तंत्र के साथ-साथ संगठन के लोग भी इस कार्रवाई का प्रचार कर रहे हैं। इससे यही अनुमान लगाया जा सकता है कि हमेशा मुस्कुराते रहने वाले शिवराज सिंह चौहान की एक नई छवि गढ़ने की कोशिश हो रही है। राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि शिवराज का मूल स्वभाव यह नहीं है। इसे शिवराज की छवि से जोड़कर नहीं, बल्कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रतीक के तौर पर देख सकते हैं। उप्र में इस एजेंडे से भाजपा को बड़ा लाभ मिला है। वहां 80:20 के सियासी रंग को अब भाजपा मप्र में भी सरकार के सहारे और गहरा करने की कोशिश कर सकती है। दरअसल, 2018 में भाजपा सत्ता से बाहर हो गई थी। साफ है कि पार्टी किसी नए एजेंडे को आगे बढ़ाएगी। अब देखना होगा कि शिवराज इस रास्ते पर कितना आगे तक बढ़ सकते हैं?

मामा के लिए लगी बुलडोजरों की लाइन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चौथी पारी के दो साल पूरे होने पर गत दिनों मप्र में जमकर जश्न मनाया गया, जिसके तहत एक विधायक ने बुलडोजर की लाइन लगवाकर अनूठा जश्न मनाया, जो प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया, सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के दो साल पूरे होने का जश्न विभिन्न तरीकों से मनाया गया। शिवराज सिंह चौहान को चौथी पारी का मुख्यमंत्री बने दो साल पूरे होने पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने अनूठा आयोजन किया। उन्होंने बिड़ला मंदिर के समीप स्थित मालवीय नगर युवा सदन निवास पर करीब एक दर्जन से अधिक बुलडोजर खड़े करवा दिए, इन पर बड़े-बडे होर्डिंग्स लगे हुए थे। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बुलडोजर मामा के नारे लगाए गए। इसी के साथ प्रदेश में कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ढोल-ढमाकों के साथ शिवराज सरकार के दो साल पूरे होने पर आतिशबाजी, नारेबाजी और मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया।

सुनील सिंह

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^