03-Mar-2020 12:00 AM
3444
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू कहती हैं कि वह बहुत ही लालची लड़की हैं और इसी लालच की वजह से वह बॉक्स आफिस और फिल्म इंडस्ट्री में चल रही हैं। लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं और कई लोग किरकिरी भी कर रहे हैं।
मैं बड़ी लालची हूं इसलिए चल रही हूं
फिल्म हसीन दिलरुबा पर तापसी बताती हैं, जब यह कहानी लोगों को अप्रोच की जा रही थी, तब इस बीच मेरी बात निर्देशक से हुई थी और मैंने उनसे पूछा भी था कि अरे उस कहानी का क्या हुआ, तब उनका जवाब था कि माफ कीजिए, उस कहानी को किसी और के साथ कर रहे हैं। इस बीच निर्देशक और उस हिरोइन की बात नहीं बनी और वह फिल्म मुझे मिल गई। उस फिल्म को लेकर मुझे ऐसा लग रहा था कि वह किरदार मुझे ही निभाना चाहिए, वह मेरी किस्मत में थी, तभी तो दुनिया-जहान में हां-न करते हुए मेरे पास आ गई।