जानलेवा प्रदूषण
20-Oct-2020 12:00 AM 316

 

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गत महीनों में किए गए लॉकडाउन के कारण पूरे देश में यह शोर जोर-शोर से मचाया जाने लगा था कि समूचा देश प्रदूषण मुक्त हो गया है। प्रकृति ने देश को नई ऊर्जा दी है। कहा गया कि वायु से लेकर जल तक सब शुद्ध हो गए हैं। वह लॉकडाउन काल था। लेकिन जैसे-जैसे अनलॉक बढ़ा, हालात बद से बदतर होते गए। सब कुछ तबाह हो गया। बात करें वायु प्रदूषण की तो हाल ही में जारी ग्रीन पीस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सिंगरौली जिला देश का पहला और दुनिया का छठवां सबसे ज्यादा सल्फर डाई-ऑक्साइड उत्सर्जन वाला जिला बन गया है।

गौरतलब है कि सिंगरौली को मप्र की ऊर्जा राजधानी भी कहा जाता है। बिजली उत्पादन से लेकर यहां की अन्य औद्योगिक इकाइयों में कोयले की खपत बहुतायत मात्रा में होती है। कंपनियां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों को दरकिनार करते हुए कोयले का उपयोग करती हैं। इसके कारण यहां प्रदूषण अधिक होता है।  बता दें कि वायु प्रदूषण को लेकर चिंतित पर्यावरण एक्टिविस्ट ने मार्च में जब कोरोना के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया उसके कुछ दिन बाद से ही केंद्र व राज्य सरकारों को सलाह देना शुरू किया था कि प्रकृति ने धरती को स्वच्छ कर जिस तरह से प्रदूषण मुक्त किया है, उसे बरकरार रखने के लिए अब जरूरी कदम उठाने ज्यादा जरूरी हैं। इस संबंध में वर्षों तक सिंगरौली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण के लिए काम करने वाली वाराणसी की पर्यावरण एक्टिविस्ट केयर 4 एयर की प्रमुख एकता शेखर व शानिया अनवर ने केंद्र और राज्य सरकारों को पत्र भी लिखा था। लेकिन उस पर कोई गौर नहीं फरमाया गया। नतीजा सामने है।

ग्रीन पीस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सल्फर डाई-ऑक्साइड के उत्सर्जन में सिंगरौली को देश का पहला और विश्व का छठवां शहर बताया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो सालों से सिंगरौली में इसकी लगातार ग्रोथ हो रही है। ग्रीन पीस की इस रिपोर्ट ने ऊर्जांचल की आबो हवा को सबसे प्रदूषित करार देते हुए प्रदूषण की रोकथाम के लिए शासन व प्रशासन के स्तर से हो रहे प्रयासों का खुलासा कर दिया है। ग्रीन पीस इंडिया और सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर की सालाना रिपोर्ट के अनुसार देश में एसओटू का उत्सर्जन 2018 की तुलना में 2019 में रिकॉर्ड 6 प्रतिशत कम हुआ है। यह पिछले चार साल में सबसे बड़ी गिरावट है। बावजूद इसके भारत लगातार पांचवें साल दुनिया के सबसे बड़े एसओटू उत्सर्जक देशों की सूची में शीर्ष पर है। रिपोर्ट बताती है कि 2019 में यहां (भारत) दुनिया के कुल मानव निर्मित एसओटू का सर्वाधिक 21 प्रतिशत उत्सर्जन हुआ, जो इसी सूची में भारत के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद रूस का लगभग दोगुना है। वहीं चीन तीसरे नंबर पर है। वार्षिक रिपोर्ट में सल्फर डाई-ऑक्साइड को सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक बताया गया है। जानकारों के मुताबिक एसओटू एक जहरीली हवा प्रदूषक है जो स्ट्रोक, हृदय रोग, फेफड़ों के कैंसर और अकाल मौत के जोखिम को बढ़ाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में इसके बड़े उत्सर्जन केंद्र सिंगरौली, नेवेली, सिपथ, मुंद्रा, कोरबा, बोंडा, तमनार, तालचेर, झारसुगुड़ा, कच्छ, चेन्नई, रामागुंडम, चंद्रपुर, विशाखापट्टनम और कोराडी के थर्मल पावर स्टेशन हैं।

ग्रीन पीस इंडिया के क्लाइमेट कैंपेनर अविनाश चंचल कहते हैं, हम तीन शीर्ष उत्सर्जक देशों में एसओटू में कमी देख रहे हैं। भारत में हमें इसकी झलक मिलती है कि किस तरह से इसमें कमी आई है। 2019 में अक्षय ऊर्जा की क्षमता में विस्तार हुआ, कोयले पर निर्भरता कम हुई और हमने वायु की गुणवत्ता में सुधार देखा लेकिन अभी हम सुरक्षित हवा के लक्ष्यों से दूर हैं। हमें अपनी सेहत और अर्थव्यवस्था के लिए कोयले से दूरी बनाकर नवीकरणीय स्रोत को गति देनी चाहिए। उन्होंने बताया है कि 2015 में पर्यावरण मंत्रालय ने कोयले से चलने वाले बिजली स्टेशनों के लिए एसओटू के उत्सर्जन की सीमा तय की थी लेकिन ये पावर प्लांट अपने यहां दिसंबर 2017 की समय सीमा तक एफजीडी इकाइयां नहीं लगा सके। ऐसे में यह समय सीमा 2022 तक बढ़ा दी गई, क्योंकि जून 2020 तक अधिकांश बिजली संयंत्र तय मानकों का बिना पालन किए काम कर रहे थे। सिंगरौली के पावर प्लांट्स में एफजीडी अभी पूरी तरह से एक्टिवेट नहीं हैं।

जानलेवा हादसे से सबक नहीं

प्रदेश के सिंगरौली में रिलायंस सासन पावर लिमिटेड अपने औद्योगिक जानलेवा हादसे के बाद भी सबक नहीं ले पाया है। घटना को चार माह बीत चुके हैं और अब भी करीब 2 लाख टन राख (फ्लाई ऐश) गवइया नाले में व 2.15 लाख टन फ्लाई ऐश तटबंध टूटने वाली जगह के बगल कंपार्टमेंट 5 क्षेत्र में फैली है। गवइया नाला रिहंद नदी से जुड़ा है और बरसात के कारण पूरी संभावना है कि नाले से फ्लाई ऐश का बहाव फिर हो और रिजर्वायर प्रदूषित हो जाए। कंपनी ने हादसे में मरने वाले कुछ पीड़ितों को मुआवजा देने का काम भले ही जोर-दबाव में तेजी से किया है लेकिन नदी व कृषि क्षेत्र में फैली जहरीले फ्लाई ऐश की सफाई का काम वह बहुत मंद गति से कर रही है। फ्लाई ऐश से प्रभावित होने वाला गवइया नाला लगभग 6.5 किलोमीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा और औसतन एक मीटर गहरा है। 14-15 जुलाई को प्रभावित जगह पर किए गए केंद्र व राज्य के अधिकारियों की निरीक्षण रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट में तटबंध टूटने का कारण ऊपरी सतह पर हाइड्रोस्टेटिक प्रेशर को बताया गया है। हाइड्रोस्टेटिक प्रेशर यानी तटबंध के ऊपरी सतह पर काफी वेग होने के कारण निचले सतह क्षेत्र (लो-लाइंग एरिया) में तटबंध पर अत्यधिक दबाव बन गया जिससे तटबंध क्षतिग्रस्त हुआ और जहरीली राख के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ।

- प्रवीण कुमार

FIRST NAME LAST NAME MOBILE with Country Code EMAIL
SUBJECT/QUESTION/MESSAGE
© 2025 - All Rights Reserved - Akshnews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^