17-Apr-2020 12:00 AM
3579
फिल्म जवानी जानेमन से डेब्यू करने वाली पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला अभी इंडस्ट्री में नई हैं। वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग ही कर रही थीं कि कोरोना वायरस के कारण फिल्म इंडस्ट्री में लॉकडाउन हो गया। हाल में अलाया ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस दौरान घर पर क्या कर रही हैं। अलाया फर्नीचरवाला ने पहली ही फिल्म जवानी जानेमन में सैफ और तब्बू जैसे समर्थ कलाकारों की मौजूदगी में उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने तीन-चार फिल्मों की डील भी साइन की हैं। अलाया कहती हैं- अपना समय बिताने के लिए मैं ड्रॉइंग, कुकिंग, एक्सरसाइज, इंटरव्यू या सोशल मीडिया पर लाइव करती हूं। मैं कुछ-न-कुछ एक्टिविटीज करती ही रहतीं हूं। मैं प्रॉडक्टिव काम करने में यकीन करती हूं। अलाया कहती हैं कि थोड़ा बहुत कुकिंग में अपना हाथ आजमा रहीं हूं। मैंने सोचा कि क्यों न इस क्वारंटाइम पीरियड में कुकिंग में एक्सपर्ट हो जाऊं। मुझे कुकिंग बिलकुल नहीं आती। मैंने हाल ही में टेस्टी और हेल्दी पैनकेक बनाया था। मैंने पास्ता, ऐग और फ्राइड राइस बनाना सीख लिया है। लॉकडाउन के आदेश के वक्त शूटिंग करने के सवाल पर अलाया कहती हैं कि मैं ज्यादा डिटेल्स तो नहीं बता सकती, मगर उस समय मैं अपने काम से देशभर में ट्रैवल कर रही थी। जब हमें पता चला कि सब बंद होने वाला है, तो हम अपना काम रोक कर अपने घर वापस आ गए।